महाराष्ट्र के मुंबई से चोरी का ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां आधी रात को एक चोर फ्लैट में घुसा. वो आया तो यहां कीमती सामान चुराने था. लेकिन जब उसे कीमती सामान नहीं मिला तो घर की मालकिन को उसने Kiss किया. फिर वहां से भाग गया. लेकिन पुलिस ने जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला मलाड इलाके का है. कुरार थाना पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को छेड़छाड़ और लूट की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना 3 जनवरी को मलाड के कुरार इलाके में हुई.
38 साल की शिकायतकर्ता के अनुसार, वह घर पर अकेली थी, तभी आरोपी ने घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद आरोपी ने महिला का मुंह बंद कर दिया और उससे सभी कीमती सामान, नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड सौंपने को कहा. हालांकि, जब महिला ने कहा कि उसके घर में कोई कीमती सामान नहीं है, तो आरोपी ने उसे चूमा और भाग गया.
आरोपी को किया गिरफ्तार
महिला ने बाद में कुरार पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. शिकायत के बाद उसी शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
पुलिस ने बताया कि आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है. साथ ही उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है और फिलहाल बेरोजगार है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.