यूपी के सुल्तानपुर में बेटों पर पिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार संपत्ति विवाद को लेकर बेटों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है. साथ ही हत्यारे बेटों की तलाश में जुट गई है.
मामला सुल्तानपुर के हनीफ नगर का है. जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी 70 वर्षीय अब्दुल हमीद रहते थे. अब्दुल हमीद ने दो विवाह किया था, जिनसे दोनों के दो दो बेटे थे. अब्दुल हमीद अपने एक बेटे अब्दुल हमीद के साथ रहा करते थे, जबकि तीन बेटों अब्दुल जमील, एकलाख अहमद और मुनीश को घर से अलग कर दिया था.
प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था झगड़ा
अब्दुल हमीद ने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा बेच दिया था, जिसके बाद जमील, एकलाख और मुनीश बिकी हुई जमीन का पैसा मांगने के साथ साथ संपत्ति बंटवारे की बात कह रहे थे. इसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था. जानकारी के मुताबिक आज सुबह भी अब्दुल हमीद घर से निकल कर चौराहे की ओर किसी काम से गए हुए थे. आरोप है कि वहां से लौटते समय पहले से घात लगाए हमीद के बेटे अब्दुल जमील, एकलाख अहमद और मुनीश ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया.
बेटों की तलाश में जुटी पुलिस
पिता को मरणासन्न देख सभी बेटे मौके से फरार हो गए. वहीं परिवार वालों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल अब्दुल हमीद को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ हत्यारे बेटों की तलाश करने के साथ साथ विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
बेटे ने कर दी थी मां बाप की हत्या
हाल ही में नागपुर से ऐसा मामला सामने आया था. नागपुर के कपिल नगर में इंजीनियरिंग कर रहे एक छात्र ने माता-पिता की हत्या की. पुलिस ने करियर और पढ़ाई को लेकर मतभेद के चलते हत्या की आशंका जताई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.