इंदौर में डिस्पोजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 5, 2025 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में डिस्पोजल फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह आग लगी उसे समय फैक्ट्री के अंदर मजदूर भी मौजूद थे। घटना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग को लगता हुआ देख कर्मचारी अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए। यह भी पढ़ें इंदौर में डॉक्टर की हत्या में बड़ा खुलासा, पत्नी आशिक को बता… Jan 7, 2025 शिकायत करने वाली महिला ने लगाई फांसी, सतवास थाने में युवक की… Jan 7, 2025 डिजिटल अरेस्ट के बाद महिला अतिथि शिक्षक ने खाया जहर, अस्पताल… Jan 7, 2025 कनाड़िया थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है। रविवार को डिस्पोजल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस पूरी घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। आपको बता दें कि इस फैक्ट्री के पास एक पेट्रोल पंप भी बना हुआ है, गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह आग किन कारणों के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.