पहले पत्नी को घाव देता, फिर नाखूनों से जख्म को ताजा रखता… पीड़िता ने पुलिस को बताई हैवान पति की कहानी
उत्तर प्रदेश के कानपुर से पति की हैवानियत का मामला सामने आया है. जिले के बेकनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला पति अपनी पत्नी के पैरों में सिगरेट दागता था. हद तब हो जाती जब हैवान पति सिगरेट से जले घाव को नाखून से कुरेदकर उन्हें फिर से ताजा कर देता. पीड़ित महिला ने पति द्वारा किए गए उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की. उसने अपने पति के अलावा ससुर और देवर पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुरालियों के उत्पीड़न से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. उसे गर्भावस्था की हालत में घर से निकाल दिया था. उसकी हालत बिगड़ गई थी और उसने मरे हुए बच्चे की जन्म दिया था. महिला का आरोप है कि ससुरालियों से तंग आकर उसके मायके वालों ने आठ लाख रुपये भी दिए थे. पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ससुरालियों ने मांगे 10 लाख रुपये
मामला कानपुर के बेकनगंज का है. यहां रहने वाली नवविवाहिता ने अपने ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है. महिला कानपुर के पेंचबाग की रहने वाली है. उसका निकाह बेकनगंज थाना क्षेत्र के मनोहरनगर शुक्लागंज निवासी एक युवक से हुआ था. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुलारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहा. उसने बताया कि शादी के बाद पति ने अलमारी का कारखाना लगाने के लिए उससे 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी.
सिगरेट से दागता था पति, ताजा कर देता था जख्म
पीड़िता का आरोप है कि उसे पति सिगरेट से दागता था, जिससे उसके पैरों में जख्म हो गए. वह उन जख्मों को नाखूनों से नोंचकर उन्हें ताजा कर देता था. उसका आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने में उसके सास, ससुफ्र, देवर और ननद भी साथ देते थे. यहां तक कि उसे अकेला देखकर उसके ससुर और देवर छेड़खानी किया करते थे. महिला ने बताया कि ससुरालियों की हरकतों से तंग आकर उसके मायके वालों ने उन्हें 8 लाख रुपये दे दिए, लेकिन उनका जुल्म कम नहीं हुआ.
मृत बच्चे को दिया जन्म
महिला ने आरोप लगाया है कि उसे गर्भवती हालत में 27 मार्च को घर से निकाल दिया. जून के महीने में उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीती 5 जून को उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जो मृत था. घटना को लेकर बेकनगंज थाना इंचार्ज का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.