हिंदू धर्म में पुत्रदा एकादशी का खास महत्व है. वैसे तो साल भर में 24 एकादशी तिथि पड़ती है, लेकिन पुत्रदा एकादशी का व्रत साल मे दो बार रखा जाता है. जिसमें पहला पौष माह में और दूसरा श्रावण माह में. साल की पहली एकादशी का व्रत शुक्रवार 11 जनवरी 2025 को रखा जाएगा. जिसका पारण अगले दिन यानी शनिवार 12 जनवरी को सुबह किया जाएगा. इस व्रत को लोग संतान प्राप्ति और उनकी लंबी आयु के लिए करते हैं. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से व्यक्ति को संतान सुख से उसकी लंबी आयु का भी वरदान प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.
पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान
हिंदू धर्म में अन्न दान को महादान माना जाता है. मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी के दिन अन्न का दान करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर होती हैं. इसके अलावा सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है.
हल्दी का दान
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को शुभ और पवित्र माना जाता है. हल्दी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. सावन पुत्रदा एकादशी के दिन हल्दी का दान करने से व्यक्ति को ग्रह दोषों से छुटकारा मिल जाता है.
तुलसी के पौधे का दान
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी पौधे का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन लाभ होता है. जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
वस्त्र का दान
पौष एकादशी के दिन वस्त्र का भी दान किया जाता है. इस दिन वस्त्र का दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन से दरिद्रता भी दूर होती है.
पुत्रदा एकादशी के दिन दान का महत्व
पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से संतान से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस व्रत को करता है भगवान विष्णु उससे प्रसन्न होते हैं और संतान की प्राप्ति होती है. साथ ही इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.