अमेरिका में जहां एक तरफ 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है, उससे पहले जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर पूरे देश भर में 30 दिन के लिए राजकीय शोक घोषित किया हुआ है. इसी के बाद देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है. अब ध्वज के आधा झुके होने पर ट्रंप ने आपत्ति जताई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, इस महीने के अंत में जब मैं पदभार संभालने वाला हूं तो झंडे आधे झुके होंगे.
अमेरिका की ध्वज संहिता के अनुसार मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद 30 दिनों तक झंडे को आधा झुकाकर फहराया जाना जरूरी है. इसी के चलते पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के 100 साल की उम्र में निधन होने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने 30 दिनों के लिए झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया. जहां इस समय संहिता के मुताबिक झंडा झुका दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ बाइडेन राष्ट्रपति पद की जब शपथ लेंगे तब वो नहीं चाहते हैं कि अमेरिका का झंडा झुका हो. इसी बीच जानते हैं कि राष्ट्रीय ध्वज क्यों झुकाया जाता है और यह क्यों जरूरी है.
क्यों झंडे को झुकाया जाता है?
अमेरिका के फ्लैग कोड के मुताबिक, देश में किसी वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति के निधन हो जाने पर सरकारी बिल्डिंग उनके मैदानों के साथ-साथ अमेरिकी दूतावास, सैन्य प्रतिष्ठान जैसी सभी जगहों पर झंडा 30 दिनों के लिए झुका दिया जाता है. राष्ट्रपति के साथ-साथ देश में उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और कांग्रेस के सदस्यों सहित अन्य अधिकारियों की मृत्यु पर भी झंडे झुकाए जा सकते हैं, लेकिन 30 दिनों जैसे लंबे समय के लिए नहीं.
राष्ट्रपति और दूसरे शीर्ष नेतृत्व के निधन के अलावा देश में और भी मौकों पर राष्ट्रीय ध्वज झुकाए जा सकते हैं. राष्ट्रीय त्रासदी या स्मृति दिवस सहित अन्य परिस्थितियों में भी झंडों को झुकाने का आदेश दिया जा सकता है. अमेरिकी ध्वज कोड में कहा गया है कि किसी भी झंडे को एक ही खंभे पर या उसके आस-पास अमेरिका के झंडे से ऊंचा नहीं फहराया जाना चाहिए, इसी के चलते जब झंडे को झुकाया जाता है तो इस समय के दौरान राज्य के झंडे भी नीचे कर दिए जाते हैं.
कब तक झुका रहेगा झंडा?
जहां डोनाल्ड ट्रंप लगातार झंडे को झुकाने को लेकर आवाज उठा रहे हैं. वहीं, बाइडेन की उद्घोषणा के अनुसार, जिमी कार्टर की मृत्यु से 30 दिनों के लिए यानी 28 जनवरी तक अमेरिका के झंडे झुके रहेंगे. इसी के चलते जब स 20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा तब झंडे झुके रहेंगे और उनके राष्ट्रपति बनने के बाद पहले पूरे हफ्ते अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा.
कौन झंडा झुकाने का आदेश दे सकता है?
राष्ट्रीय ध्वज को कब-कब झुकाया जा सकता है यह तो फ्लैग कोड बताता है, लेकिन फिर एक सवाल सामने आता है कि कौन तय करता है कि कब राष्ट्रीय ध्वज को झुकाना है. अमेरिकी जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, राष्ट्रपति, गवर्नर और कोलंबिया जिले के मेयर अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का आदेश दे सकते हैं.
झंडे झुकाए जाने पर ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, कोई भी झंडे को झुका हुआ देखना नहीं चाहता, कोई भी अमेरिकी इससे खुश नहीं हो सकता. हालांकि, ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद झंडों को झुकाने का आदेश वापस ले सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी ध्वज संहिता निर्देश देती है कि पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु से 30 दिन की अवधि तक झंडे झुके रहेंगे, लेकिन वह कोड अनिवार्य नहीं है, इसलिए राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप तकनीकी रूप से इसे खत्म कर सकते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.