मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलेगा. विरोध के बाद मोहन यादव की सरकार बैकफुट पर आ गई है. दरअसल, इसको लेकर देर रात एक आपात बैठक हुई, जिसमें सीएम मोहन यादव ने यह निर्णय लिया. सीएम ने कहा कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के संबंध में अति आवश्यक बैठक ली. बैठक में उपस्थित सभी सदस्य एकमत हैं कि हमारा निर्णय माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है तथा जनता का कोई भी अहित न हो इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
जनभावनाओं का आदर करती है हमारी सरकार- मोहन यादव
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पीथमपुर घटना के बारे में संज्ञान लिया है. हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी तथा जनभावनाओं का आदर करती है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर भेजा गया था. मगर जनभावनाओं का आदर करते हुए हम अब वस्तुस्थिति से कोर्ट को अवगत करा कर मार्गदर्शन लेंगे. तब तक जहरीले कचरे के ट्रक खड़े रहेंगे. मैं जनता से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह या भ्रम की खबरों पर विश्वास नहीं करे.
भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के करीब 337 टन खतरनाक कचरे को बुधरात रात को पीथमपुर ट्रांसफर किया गया था. कचरे को 12 सीलबंद कंटेनर में भरकर भोपाल से 250 किमी दूर धार जिले के पीथमपुर भेजा गया था. वहां के लोगों ने इसका विरोध किया. यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में नही जलाने को लेकर लोग अनशन पर बैठ गए. बीच प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. भीड़ ने पुलिस पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.