सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए बच्चों को लेनी होगी माता-पिता की इजाजत… सरकार का बड़ा फैसला देश By Nayan Datt On Jan 3, 2025 आज के दौर में सभी के हाथ में मोबाइल फोन है. युवा और बुजुर्ग ही नहीं बच्चे भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. सोशल मीडिया के फायदों के साथ ही इसके कुछ नुकसान भी हैं. इसको देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता की सहमति लेनी होगी. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्यक्तिगत डिजिटल डेटा संरक्षण अधिनियम (DPDP) नियमों के लिए मसौदा नियम जारी किए हैं. इसको लेकर 18 फरवरी तक आने वाली आपत्तियों के आधार पर बैठक में बदलाव किया जाएगा. अन्यथा इसे जारी रखा जाएगा. यह भी पढ़ें असम: 300 फीट नीचे खदान में भरा पानी, 10 मजदूर अभी भी फंसे;… Jan 7, 2025 बच्चों को चपेट में ले रहे HMP वायरस ने बढ़ाई टेंशन, देश के 5… Jan 7, 2025 दिल्ली-बिहार से लेकर नेपाल और तिब्बत तक भूकंप के झटके, 7.1… Jan 7, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.