उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 11 जनवरी को पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी. इसके लिए तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रखा गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पहली रामलला की पहली वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जाएगी. समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई है. उन्होंने बताया कि 11 से 13 जनवरी तक श्री राम मंदिर के सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे. इस बीच वीआईपी और वीवीआईपी पास नहीं बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बाकी सुबह, शाम और रात्रि का स्लॉट चलता रहेगा.
सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
चंपत राय ने बताया कि 11 से 13 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो गई है. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का उद्घाटन 11 जनवरी को सीएम योगी करेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बताया कि 11 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक रामलला का श्रंगार, महाअभिषेक व महाआरती आयोजित होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला की महाआरती करेंगे.
आएंगे कुमार विश्वासम, अनुराधा पौडवाल और मालिनी अवस्थी
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी की हुई है. गुरुवार को मंडल आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया. मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि पहली वर्षगांठ के अवसर पर 11 जनवरी को रामलीला का आयोजन किया जाएगा. 12 और 13 जनवरी को अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास आएंगे, जो अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.