UP में 31 डॉक्टरों पर एक्शन, होगी एक करोड़ की वसूली; डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का प्रमुख सचिव को निर्देश

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर राज्य के 31 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा. डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को दिया है. जानकारी के मुताबिक, जिन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, उन पर नियमों का उलंघन करने और अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने का आरोप है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य के सराकरी अस्पतालों में तैनाती के दौरान लेवल-1 के डॉक्टरों को पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की अनुमति दी गई. इसके लिए बांड भी भराया गया लेकिन प्रदेश के 31 डॉक्टरों ने बांड नियमों का उल्लंघन किया. वहीं डॉक्टरों के रवैये और सरकारी नियमों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर करते हुए डिप्टी सीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

डिप्टी सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों को पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए बांड के नियमों के तहत छूट दी जाती है. प्रदेश के लेवल-1 के 31 डॉक्टरों ने ब्रांड के नियमों की अनदेखी की. शासकीय शर्तों एवं बांड का अनुपालन नहीं किया. अपने कार्य दायित्वों का निर्वाहन भी नहीं किया. इतना ही नहीं अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर चल रहे हैं. ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी. सभी डॉक्टरों को आरोप-पत्र दिए जाएंगे. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को इसका निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहें डॉक्टर हो या कर्मचारी हो सभी के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी. अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं की जाएगी.

इन डॉक्टरों को आरोप पत्र देने के निर्देश

कुशीनगर नेबुआ सीएचसी में तैनात डॉ. सत्य प्रकाश कुशवाहा, बुलंदशहर रतनपुरा पीएचसी के डॉ. कपिल कुमार, रायबरेली महाराजगंज सीएचसी में तैनात डॉ. तृप्ति कश्यप, अम्बेडकर नगर के जहांगीरगंज सीएचसी में तैनात डॉ. दीपक कुमार मौर्य, बाराबंकी रामसनेही घाट सीएचसी में तैनात डॉ. रुपाली गुप्ता, मेरठ भावनपुर पीएचसी के डॉ. हरीश कुमार, कौशांबी कनौली सीएचसी के डॉ. लाल प्रभाकर सिंह, प्रयागराज जसरा पीएचसी के डॉ. संजय कुमार, फतेहपुर टिकरी पीएचसी के डॉ. पवन कुमार वाजपेई, रायबरेली खजूर गांव सीएचसी में तैनात डॉ. आदित्य कुमार, रामपुर टांडा सीएचसी में तैनात डॉ. मोहम्मद जीशान खान, शाहजहांपुर बंडा सीएचसी के डॉ. पवन कुमार सिंह, कन्नौज जलालाबाद सीएचसी के डॉ. अभय कुमार, देवरिया तरकुलवा सीएचसी में तैनात डॉ. अमित गोयल, अमरोहा सीएचसी के डॉ. नितिन कुमार, महाराजगंज श्यामदेउरवा पीएचसी में तैनात डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी, रामपुर पीपली नायक पीएचसी के डॉ. जहीन इलियास, शाहजहांपुर तिलहर सीएचसी के डॉ. मोहम्मद यासीन, देवरिया बाखरा पीएचसी के डॉ. अनूप कुमार दुबे, रायबरेली महराजगंज सीएचसी में तैनात डॉ. मुक्ताकर सिंह, बस्ती मझरिया पीएचसी में तैनात डॉ. शमसुदोहा, लखीमपुर खीरी झाऊपुर पीएचसी डॉ. शरद वर्मा, गोंडा तरबगंज सीएचसी डॉ. धीरज कुमार गुप्ता, बलरामपुर रेहरा बाजार पीएचसी में तैनात डॉ. नरेंद्र कुमार, सीतापुर रेउसा सीएचसी के डॉ. ललित कुमार, सिद्धार्थनगर भनवारपुर पीएचसी के डॉ. आशीष कुमार अग्रहरि, हरदोई बहंदर सीएचसी के डॉ. विकास वर्मा, बलिया जाम पीएचसी के डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सीतापुर रेउसा सीएचसी के डॉ. असद खालिद, रायबरेली हरदोई पीएचसी के डॉ. शेखर श्रीवास्तव, मिर्जापुर कठवा सीएचसी के डॉ. राहुल कुमार तिवारी को आरोप पत्र देने के निर्देश दिए गए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     शिवपुरी में मोटर पंप चलाते समय युवक को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत     |     पीथमपुर में रामकी फैक्ट्री पर पथराव, वाहन के फोड़ दिए गए कांच, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा     |     भोपाल में पति ने पत्नी के ज्यादा बोलने की आदत को लेकर तलाक की अर्जी दी, मामला चर्चा में     |     ट्रैक्टर की टक्कर से पिकअप सवार 7 श्रद्धालु घायल, गंभीर हालत में चार सतना रेफर     |     अनोखी बारात…बकरे पर बैठकर निकला 12 साल का दूल्हा, लोगों ने जमकर किया डांस     |     बाबा बागेश्वर से मिले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तस्वीर पोस्ट, जानिए क्या लिखा     |     जिसे समझ रहे थे पत्थर, वो बेशकीमती हीरा निकला… देखते ही देखते लखपति बन गया युवक     |     किसान का बेटा विदेश जाकर मिक्स मार्शल आर्ट में दिखाएगा हुनर, World Championships के लिए लगातार 5वीं बार चयन     |     सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो की मौत, दो की हालत गंभीर     |     पीथमपुर में नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा…विरोध के बाद मोहन सरकार का फैसला     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें