इंदौर : इंदौर में नए वर्ष के पहले दिन अधिकांश लोग भगवान गणेश के दर्शन के बाद कार्य की शुरुआत करते हैं। ऐसा माना जाता है कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश के पहले दिन दर्शन से साल भर तक व्यक्ति को सुख शांति समृद्धि का भगवान से आशीर्वाद मिलता है। इसी के चलते नए वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्द खजराना गणेश के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे और सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए थे। इंदौर के अलावा प्रदेशभर से श्रद्धालु यहां दर्शन को पहुंचे और गणेश जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और नए वर्ष की शुरुआत की।
आज के दिन भगवान गणेश जी का काफी सुन्दर और आकर्षक श्रृंगार किया गया था। सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुले। इसके बाद महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। निगम कमिश्नर शिवम ने भी मंदिर में पहुंचकर गणेश जी के दर्शन करते हुए शहर की सुख सम्रद्धि की कामना की। निगम कमिश्नर के मुताबिक साल के पहले दिन मंदिर में दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है। ओमान के मुताबिक आज 3 से 4 लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे। ऐसे में उन्हें दर्शन के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। एक आंकड़ें के मुताबिक़ 2024 के पहले दिन खजराना गणेश मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.