जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सेना और पुलिस की तरफ से समय-समय पर कई बड़े ऑपरेशन चलाए जाते हैं. साल 2024 में इन्हीं ऑपरेशन और खुफिया इनपुट की मदद से जम्मू पुलिस ने 14 विदेशी आतंकवादी मारे हैं. इसके अलावा 13 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. तो वही देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त 827 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत 180 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके पहले साल 2023 में 168 लोगों को हिरासत में लिया गया था. उन्होंने बताया कि साल 2024 सुरक्षा और क्राइम कंट्रोल के मामले अच्छी सफलता प्राप्त हुई है.
13 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर इलाके में कई आतंकी मॉड्यूल का कर रहे थे. जिनको खत्म करना पुलिस और सेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती था. ये मॉड्यूल पूर जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में काम कर रहे थे. जिसमें राजौरी और रियासी में एक-एक, पुंछ और कठुआ में दो-दो, उधमपुर में तीन और डोडा में चार मॉड्यूल शामिल हैं. सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन और अपने खुफिया इनपुट की मदद से उनका भंडाफोड़ किया.
अधिकारियों की मानें तो इन मॉड्यूल के खत्म होने से क्षेत्र में शांति और देश विरोधी घटनाओं में आई है. इसके अलावा इन मॉड्यूल के खत्म होने से इनके हुक्मरानों को बड़ा झटका लगा है.
क्राइम की घटनाओं में आई कमी
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में छोटे मोटे अपराधों में काफी गिरावट आई है. जहां 2024 में 13,163 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे, जबकि उससे पहले वर्ष यह संख्या 15,774 थी. उन्होंने कहा कि ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) पर कार्रवाई की गई है, जिससे माहौल काफी हद तक सुधार है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि साल 2024 में 827 व्यक्तियों के खिलाफ देश विरोधी काम करने पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 180 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.