लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: मां और 4 बहनों की हत्या, किसने की कातिल की मदद? फरार शख्स की तलाश में पुलिस

उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर… यहां नए साल में ऐसी दर्दनाक और खूनी वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. दरअसल, यहां एक होटल में 5 लोगों की लाश मिली. पांचों एक ही परिवार की महिलाएं थीं. हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि उन्ही के परिवार के सदस्य ने अंजाम दिया, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. परिवार दो दिन पहले आगरा से लखनऊ पहुंचा था.

30 दिसंबर को परिवार ने होटल शरणजीत में कमरा किराए पर लिया. सोमवार सुबह होटल स्टाफ ने जब कमरे में बिखरी पांच लाशें देखीं तो उनकी चीख निकल गई. फौरन इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. आरोपी भी उस वक्त कमरे में ही मौजूद था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर आरोपी ने हत्याकांड की पूरी कहानी सुनानी शुरू की.

आरोपी का नाम अरशद है. मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, अरशद के पिता फिलहाल मौके से फरार हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं. पुलिस की टीम अरशद के पिता की तलाश में जुटी है.

हाथ-गले पर हमले के निशान

जॉइन्ट सीपी बबलू कुमार ने बताया- अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे आगे की पूछताछ जारी है. होटल शरणजीत के स्टाफ ने हमें हत्याकांड की सूचना दी थी. आरोपी अरशद के पिता को भी ढूंढा जा रहा है. हो सकता है कि उनका भी इस हत्याकांड में कोई हाथ हो. जब अरशद के पिता की गिरफ्तारी होगी, तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं.

पारिवारिक कलह वजह?

मामला थाना नाका थानाक्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, होटल शरणजीत में अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. हत्या करने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है. हालांकि सच क्या है. इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.

डीसीपी रवीना का बयान

डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा, ‘आज होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगरा निवासी करीब 24 वर्षीय अरशद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ में ही उसने हत्या की बात कुबूल की. उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी. होटल वालों से भी पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है.’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     गद्दे वाला बेड और हाईटेक वैनिटी वैन… प्रशांत किशोर के धरने में 5 स्टार फैसिलिटी की खूब चर्चा!     |     दिल्ली और पंजाब में सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश रच रहा पाकिस्तान, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट     |     आतिशी के खिलाफ अलका लांबा… AAP के दिग्गजों को कितनी टक्कर दे पाएंगे कांग्रेस के ये 10 नेता?     |     बीजापुर: जिस ठेकेदार के खिलाफ छापी खबर, उसी के फॉर्म हाउस की टंकी में मिला पत्रकार का शव; 3 दिन से लापता थे मुकेश चंद्राकर     |     छोटे बच्चों को ही क्यों शिकार बना रहा ये वायरस, एक्सपर्ट से जानें     |     क्या जल्द लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग? कर्मचारियों ने पीएम से की अपील     |     UP में शिक्षामित्रों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट, अब करा सकेंगे मनचाहा ट्रांसफर; योगी सरकार का आदेश     |     क्या होता है कोल्ड डे? UP में जारी हुआ सीजन का पहला अलर्ट     |     मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, कांगपोकपी जिले में भीड़ ने SP कार्यालय पर बोला हमला     |     सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए बच्चों को लेनी होगी माता-पिता की इजाजत… सरकार का बड़ा फैसला     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें