जहां पूरा देश 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मना रहा था, वहीं देश के जवान सरहद पर तैनात हर दुश्मन से लोहा ले रहे थे. 31 दिसंबर की देर रात को इंटरनेशनल बॉर्डर के पास जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर के करीब बीएसएफ ने संदिग्ध हलचल देखी. इसी के बाद बीएसएफ ने एक्शन लेते हुए गोलीबारी की.
जानकारी के मुताबिक, देर रात आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध गतिविधियां देखी और किसी भी तरह के अटैक को रोकने के लिए बीएसएफ ने फौरन संदिग्ध गतिविधियों पर एक्शन लिया और गोलीबारी की. साथ ही बीएसएफ ने संदिग्ध हलचल के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आस-पास के सभी इलाकों में बीएसएफ तैनात है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पहले भी दिखी संदिग्ध हलचल
इससे पहले भी 22 सितंबर 2024 में आरएस पुरा सेक्टर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसको बीएसएफ ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. बीएसएफ ने इस दौरान हथियारों का जखीरा भी बरामद किया था. बीएसएफ ने कहा कि बरामद किए गए हथियारों में एक एके 47 राइफल, दो पिस्तौल और 4 और 9 मिमी की मैगजीन शामिल थे.
बीएसएफ ने कहा, “21 सितंबर/22 सितंबर 2024 की रात को बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध गतिविधि देखी. साथ ही इस दौरान एक संदिग्ध को आरएस पुरा फेंसिंग के पास आता देखा गया, लेकिन सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था.
एक घुसपैठिए की मौत
इससे पहले 16 सितंबर को बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया था, जिसमें एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा भी गया था.बीएसएफ ने 16 सितंबर को हुई घुसपैठ की कोशिश को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि संदिग्ध घुसपैठिए ने रात 09:13 इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर लिया था और वो रतनखुर्द गांव के पास सीमा की तरफ जा रहा था.
सेना ने कहा कि घुसपैठिए ने अंधेरा का फाएदा उठाया और लगातार रोकने के बावजूद वो नहीं रुका और सीमा की तरफ बढ़ता चला गया. इसी के बाद सेना ने उसको रोकने के लिए गोलीबारी की और सेना की गोलीबारी में उसकी मौत हो गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.