इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चाईनीज डोर से हो रहे हादसों की बढ़ती संख्या की रोकथाम को लेकर पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है, पुलिस द्वारा छोटी बड़ी गलियों में इलेक्ट्रॉनिक माइक के माध्यम से हिदायत देती हुई नजर आ रही है। बेचने वाले के साथ खरीदने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी, दरअसल पिछले दिनों छत्रीपुरा क्षेत्र में मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक महिला का चाइनीज़ डोर से गला काट गया था, महिला को अंदर और बाहर 20- से अधिक टाँके आए थे। उसके बाद पुलिस भी क्षेत्र में सतर्क हुई। वहीं भारत में चाईनीज डोर का करोड़ों रुपए का करोबार प्रतिवर्ष होता है, जिसके कारण सरकार ने इसके आयात पर तो प्रतिबन्ध लगा ही दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी चाईनीज डोर भारी मात्रा में बाजारों में पीछे के दरवाजे से बेचा जा रहा है।
अभी तो पतंगबाजी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही शहर में घटना सामने आ चुकी हैं। जिसके कारण महिला घायल भी हो गई थी और इसी को लेकर अब पुलिस ने मोर्चा खोलते हुए पूरी तरह से चाइनीज डोर को लेकर मुनादी करना शुरू कर दी, बेचने वाले के साथ ही खरीदने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है और इससे होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर भी पुलिस अनाउंसमेंट कर रही है।
छोटी बड़ी गलियों में माइक के माध्यम से पुलिस लोगों को भी जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है। यदि किसी के पास चाइनीज डोर मिलता है तो उस पर उचित कार्रवाई भी की जा रही है, पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि कोई इसका उपयोग करता हुआ पाया गया तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.