भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश खुले आम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार देर रात चार बदमाशों ने मोपेड सवार दो दोस्तों को घेरकर उन पर फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर वार भी किये। हमले में एक युवक के हाथ में गोली लगी है। सिर पर भी चाकू का घाव है। दोनों युवक को हमीदिया अस्पताल लाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार घटना ऐशबाग थाना के सोनिया गाँधी इलाके की है।
पुलिस के मुताबिक ऐशबाग के जनता क्वार्टर में रहने वाले नफीस राजा ने बताया कि वह मार्बल कटिंग का काम करता है। दिलकुश बाग में एक दोस्त रहता है। उससे मिलने के लिए दोस्त तंजीन के साथ मोपेड से जा रहा था। तभी सोनिया कॉलोनी की तरफ जाते समय चार बदमाशों ने अपनी दो बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया। दोनों युवक कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बदमाश ने कट्टा निकाल कर फायर कर दिया। गोली नफीस के बाएं हाथ की कोहनी में लगी है।
इसके बाद दूसरे बदमाश ने सिर पर चाकू से वार कर दिया। बदमाशों ने तंजीन पर भी चाकू से वार किए हैं।पुलिस ने बतया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। हमला करने का आरोप अरबाज, अरमान इक्का, अमन केला और फराज पर लगे हैं। सभी के खिलाफ ऐशबाग सहित अन्य थानों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर अमन केला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी लुकमान को भी छुरा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.