इंदौर: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने वाले शातिर बदमाशों पर दिल्ली के पश्चिम क्षेत्र में करवाई सामने आई है। पूरे मामले में बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हुए हैं तो वहीं आरोपियों पर मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर वारदात करने की बात भी सामने आ रही है
पूरा मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा द्वारा बताया गया कि तुकोगज थाना क्षेत्र में नवंबर माह में कारोबारी के यहां दिनदहाड़े वारदात हुई थी जिसमें बदमाश लाखों रु. के सोने चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए थे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद में दो राज्यों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी जिसमें दिल्ली और इंदौर पुलिस संयुक्त रूप से उनकी तलाश कर रही थी।
कार्रवाई में सामने आया है कि दिल्ली के पश्चिम क्षेत्र में दोनों बदमाश को देखा गया और फिर वहां की स्थानीय पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ भी होने की बात बताई जा रही है। कार्रवाई में बदमाश रोहित कपूर और रिंकू सागर को पकड़ा गया है। अब उनसे जो वारदात करके लूट का भी पुलिस जप्त करने में जुटी हुई है। वही इंदौर पुलिस की एक टीम भी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है और उन्हें ट्रांजिट डिमांड पर इंदौर लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई वारदातें की गई थी उन तमाम वारदातों को लेकर भी उनसे बारीकी से पूछताछ की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.