इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में दुकान के बाहर एक युवक द्वारा थूकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। थूकने वाले युवक को मना किया तो युवक आक्रोश में आया और हथियार लेकर पीड़ित पक्ष की दुकान में जा पहुंचा जिसके बाद आस पड़ोस के दुकानदारों ने युवक को हथियार सहित पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला इंदौर के जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी का है। जहां भोला मास्टर की दुकान पर काम करने वाले सचिंद्र ने सामने वाली दुकान के बाहर थूक दिया था जिसको लेकर पीड़ित दुकान दार ने उसे समझाया जिसके बाद सचिंद्र तैश में आ कर दुकान से धारदार हथियार लेकर हमला करने आया। तभी आसपड़ोस के लोगों ने उसे पकड़ लिया।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है थाना प्रभारी जूनि इंदौर ने बताया की घटना के बाद सचिंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और कुछ सालों से यहां रह रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.