इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है, दुष्कर्म के प्रयास की घटना को पड़ोस के ही रहने वाले दो नाबालिगों ने अंजाम दीया है। यह पूरा मामला सामने आने के बाद दोनों नाबालिग को पुलिस ने पकड़ कर लिया है। दरअसल पूरा मामला इंदौर कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि द्वारकापुरी क्षेत्र में एक परिवार रहता है उनकी एक चार साल की बेटी है और 5 साल का बेटा है दोनों ही अपने काम से बाहर गए हुए थे।
इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाले दो नाबालिगों ने इस घटना को अंजाम दिया, इस पूरे ही मामले में बच्ची को चोट भी आई है। जब बच्ची को परेशानी हुई तो पड़ोसी ने परिजन को इसकी जानकारी दी इसके बाद नाबालिग के माता-पिता उसे थाने लेकर पहुंचे, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बच्ची का मेडिकल कराया, वहीं एक 10 वर्षीय और एक 17 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने तत्काल अपनी पकड़ में लिया।
इस पूरे ही मामले में बाल अपचारियों के परिजन को भी पुलिस ने नोटिस थमाया है और उन्हें पाबंद किया है कि अगर इतनी कम उम्र में बच्चों की ऐसी मानसिकता है तो उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर की आवश्यकता है। उन्हें तत्काल डॉक्टर को दिखाया जाए और उनकी काउंसलिंग भी कराई जाए, फिलहाल दोनों ही नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.