गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. बाइक पर महिला भांजे के साथ बैठी थी. तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर लगने के बाद बाइक चला रहे भांजे को गंभीर चोटें आई हैं जबकि महिला की मौत हो गई है. महिला अपने बच्चों के साथ तुलसीपुर में किराए के मकान में रहती थी ताकि उसके बच्चे ठीक से पढ़ सकें. बच्चों से जल्द वापस आने का कहकर मां किसी काम से गांव तक गई थी, लौटते वक्त बच्चों से बात भी हुई थी और जल्दबाजी की वजह से ही महिला अपने भांजे के साथ लौट रही थी तभी ये हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नोनहरा थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई है. महिला के साथ बाइक चला रहे उसके भांजे आनंद यादव की हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया है. इसके बाद परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.
मोहम्मदाबाद कोतवाली के हरि बल्लमपुर गांव की रहने वाली अनीता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए गाजीपुर के तुलसीपुर में एक किराए के मकान में रह रही थी. जरूरी काम होने के कारण सुबह गांव से हरि बल्लमपुर गई थी और दोपहर में अपने भांजे के साथ तुलसीपुर अपने कमरे पर वापस आ रही थी. इसी दौरान क्षेत्र के पास सादिकपुर गांव के पास घटना हो गई. जहां बाइक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने धक्का मार दिया. जिसके कारण बाइक समेत दोनों लोग सड़क पर गिर गए थे.
ट्रेलर का पहिया अनीता के ऊपर चढ़ गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आनंद धक्का लगने के कारण बुरी तरीके से घायल हो गया था. जानकारी पर नोनहरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. ट्रेलर का ड्राइवर मौका देख फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही इस घटना की जानकारी के बाद मां का इंतजार कर रहे हैं दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार अनीता के पति कहीं प्राइवेट काम करते हैं. जिसके कारण वो अपने भांजे के साथ मुख्यालय जा रही थी और उसी दरमियान हादसा हो गया. वहीं घटना के बाद कठवा मोड चौकी प्रभारी ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक के तलाश में लग गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.