निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की ओरछा पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट की घटना का खुलासा किया है, आरोपियों ने चिड़ीमार बंदूक से डराकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने लूट की घटना को अजांम देने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद कर लिया है, दरअसल 26 दिसंबर 2024 की रात करीब 11:30 बजे फरियादी मेवालाल यादव अपने साथियों के साथ ललितपुर से भूसा लेकर लौट रहे थे, तभी चकरपुर के मुस्कान ढ़ाबे के पास हाईवे पर पल्सर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके ट्रैक्टर को रोक लिया।
बदमाशों ने हथियारों से धमकाकर फरियादी और उनके साथियों से 15 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान लूट लिया था और मोटरसाइकिल से फरार हो गये थे। बदमाशों में से एक मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि दूसरे ने हॉकी और तीसरे ने बंदूक से फरियादी को धमकाया था, फरियादी की शिकायत पर थाना ओरछा पुलिस ने अपराध दर्ज किया था, पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तत्तपरता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान कर 24 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के नाम सचिन राजपूत निवासी चकरपुर से लूट के 4 हजार नकद एवं एक मोबाइल फोन, एक हॉकी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है, दूसरे आरोपी अनिल राजपूत निवासी चकरपुर से एक बंदूक और 4 हजार नकद और मोबाइल बरामद किया है। जबकि तीसरे आरोपी रोहित अहिरवार निवासी थाना बबीना से लूट के चार हजार नकद और एक मोबाइल जब्त किया है, इन सभी तीनों आरोपियों पर पूर्व में भी है कई मामले दर्ज हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.