इंदौर में गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 29, 2024 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया चौकी स्थित सेंट्रल पॉइंट के पास बाइक सवार दो युवकों की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक विकास और चंद्रकांत एक फैक्ट्री में मटेरियल पैकेजिंग का काम करते थे जो फैक्ट्री से अपना काम खत्म कर घर की ओर जा रहे थे। यह भी पढ़ें ‘पहले नशा करता, फिर लड़कियों के कपड़े पहनता’, इंदौर के BHMS… Jan 1, 2025 सुशासन की दिशा में अगला कदम… CM मोहन यादव ने शुरू किया… Jan 1, 2025 सौरभ शर्मा के घर मिली डायरी पर गोपाल भार्गव बोले- ‘मेरा तो… Jan 1, 2025 तभी सेंट्रल पॉइंट पर एक गैस टैंकर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे चंद्रकांत मौर्य की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल अवस्था में विकास राणावत को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस के द्वारा टैंकर को जब्त किया गया है। साथ ही दोनों युवकों के शव का पीएम करवाया जा रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.