12 घंटे ED की जांच, साथ लेकर निकली 3 बैग; ग्वालियर में ‘धनकुबेर’ सौरभ शर्मा के बंगले से क्या-क्या मिला?
मध्य प्रदेश में इन दिनों आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके ड्राइवर राजदार साथी चेतन के ठिकानों से करोड़ों का सोना, चांदी और नकदी बरामद होने के बाद दोनों के ऊपर इनकम टैक्स विभाग के अलावा अब ED ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके तहत ED की टीम ने भोपाल और जबलपुर के साथ ग्वालियर में भी सौरभ शर्मा के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ग्वालियर में ED की टीम शुक्रवार की अल सुबह बहोड़ापुर इलाके में स्थित विनय नगर सेक्टर नंबर-2 में सौरभ शर्मा और माधौगंज इलाके के लक्कड़खाना स्थित चेतन सिंह गौर के पुश्तैनी घर पर एक साथ कार्रवाई करने पहुंची थी. करीब 12 घंटे से ज्यादा चली यह कार्रवाई शाम 7 बजकर 35 मिनट पर खत्म हुई, जिसके बाद ED की टीम सौरभ शर्मा के विनय नगर स्थित घर से जब बाहर निकली तो उनके साथ एक युवक और युवती नजर आए. पहचान छिपाने के लिए दोनों ही युवक-युवती के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे. ED टीम सौरभ शर्मा के घर से अपने साथ तीन बैग भी लेकर गई है.
RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से लोकायुक्त और इनकम टैक्स विभाग की टीम करोड़ों रुपए का सोना, चांदी और नकदी बरामद कर चुकी है और इस मामले में उसके साथी हमराज चेतन सिंह गौर से लगातार पूछताछ जारी है, जिसमें कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं. अब इस पूरी कार्रवाई में ED की भी एंट्री हो गई है. ED की टीम ने शुक्रवार को सुबह भोपाल, जबलपुर के अलावा ग्वालियर में कार्रवाई को अंजाम दिया है. ग्वालियर में ED की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर शुक्रवार अल सुबह 5:30 बजे विनय नगर स्थित सौरभ शर्मा के पुश्तैनी घर पहुंची
ED ने पूरे बंगले को स्कैन किया
ईडी के तीन अधिकारी और पांच सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में बंगले के बंद दरवाजों को खुलवाया गया और फिर बारीकी से पूरे बंगले को स्कैन किया गया. 12 घंटे से ज्यादा ED की टीम बंगले के अंदर कार्रवाई को अंजाम देती रही और शाम करीब सात बजकर 35 मिनट पर सौरभ शर्मा के घर से ED की टीम रेड खत्म कर बाहर निकली तो उनके हाथों में तीन बैग नजर आए और एक युवती और एक युवक जो पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ढके हुए थे. वह भी ED अधिकारियों के साथ कार में सवार होकर चले गए. इस पूरी कार्रवाई को ED ने काफी गुप्त रखा हुआ था.
ग्वालियर के विनय नगर में जब शाम के वक्त ED टीम की कार्रवाई पूरी हुई, तब उनके साथ एक युवक और युवती नजर आए हैं. हालांकि दोनों पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे को ढके हुए थे. ऐसा कयास लगाए जा रहा है कि दोनों युवक-युवती सौरभ शर्मा के बेहद करीबी हो सकते हैं. चर्चा यह भी है कि ED टीम के साथ दिखा युवक… सौरभ शर्मा का साला हो सकता है या फिर जो युवती देखी गई है, वह सौरभ शर्मा की पत्नी या फिर कोई और करीबी रिश्तेदार हो सकता है.
ग्वालियर वाले बंगले पर कौन-कौन रहता है?
शायद यही वजह है कि ED की टीम दोनों को इसलिए साथ लेकर आई थी कि उनके सामने ही पूरे घर को स्कैन किया जा सके और जरूरी दस्तावेज या सामान को जब्त किया जा सके, क्योंकि सौरभ शर्मा के जिस पुश्तैनी घर में ED की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी, वहां सौरभ शर्मा के पिता की मृत्यु के बाद कई सालों से कोई नहीं रह रहा है. बताया गया है कि सिर्फ सौरभ शर्मा की मां कभी कभार इस पुश्तैनी बंगले पर नजर आ जाती थी. बाकी समय बंगले पर ताला लगा रहता था और देख-रेख के हिसाब से कुछ नौकर तैनात हैं, जो बंगले के बाहरी गेट के पास बने कमरों में रहकर घर की निगरानी करते रहते हैं.
12 घंटे तक चली ED की कार्रवाई
ग्वालियर में सौरभ शर्मा के पुश्तैनी घर पर 12 घंटे से ज्यादा की कार्रवाई के दौरान चर्चा है कि जांच दल पूरी तैयारी के साथ सौरभ शर्मा और उसके साथ ही चेतन गौर के घर पहुंचा था. ED टीम अपने साथ मेटल डिटेक्टर भी लेकर पहुंची थी और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पूरे घर को स्कैन करने के दौरान मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया गया है. घर के चप्पे-चप्पे को बारीकी से जांचा गया है. ED ने इत्मीनान से पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. हालांकि दस्तावेजों में क्या कुछ ED के हाथ लगा है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
भोपाल में रहता था सौरभ शर्मा
ग्वालियर के विनय नगर सेक्टर नंबर 2 के इसी घर में सौरभ शर्मा कुछ सालों पहले तक अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन जब से वह परिवहन विभाग की काली कमाई में शामिल हुआ, उसके बाद से वह भोपाल शिफ्ट हो गया था. भोपाल में लोकायुक्त और आईटी की कार्रवाई में करोड़ों रुपए का सोना-चांदी और नकदी मिलने के बाद सौरभ शर्मा सुर्खियों में आ गया है, लेकिन सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर 19 दिसंबर को कार्रवाई की गई थी. ऐसे में करीब 9 दिन बाद ग्वालियर में सौरभ शर्मा के पुश्तैनी घर पर अब ED ने रेड मारी है, ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार 9 दिनों की देरी से जांच टीम क्यों यह कार्रवाई कर रही है.
फिलहाल ED की टीम ने ग्वालियर में एक साथ सौरभ शर्मा और उसके हमराज साथी चेतन सिंह गौर के पुश्तैनी घर पर 12 घंटे से ज्यादा की कार्रवाई की है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान ED के हाथ सौरभ शर्मा की और भी कुछ बेनामी सपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिन्हें वह साथ लेकर वापस भोपाल लेकर रवाना हो गए हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.