बिहार के गोपालगंज में एक युवक इंस्टाग्राम पर मिली प्रेमिका से मिलने के लिए रात के अंधेरे में भागलपुर पहुंच गया, लेकिन प्यार में उठया गया ये कदम युवक के लिए महंगा पड़ गया. लड़की के गांववालों ने युवक को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी. गांववालों ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह घटना भागलपुर जिले के सुल्तानगंज गांव की है. गोपालगंज के एक लड़के को सोशल मीडिया पर प्यार करना महंगा पड़ गया. वह अपनी प्रेमिका से मिलने भागलपुर के सुल्तानगंज उसके गांव पहुंच गया, लेकिन उसकी बदनसीबी थी कि गांववालों ने उसे लड़की से मिलते रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर क्या था लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. सुल्तानगंज थाना की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार
युवक गोपालगंज जिले के जादवपुर थाना क्षेत्र के सिरहुवा गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि एक साल पहले मेरा इंस्टाग्राम पर सुल्तानगंज की एक लड़की से संपर्क हुआ. हम दोनों के बीच रोजाना लंबी बातें होने लगी. बातचीत में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने अलग-अलग जगह पर कई बार मुलाकात भी हुई थी. इसी दौरान एक दिन लड़की ने लड़के से कहा कि तुम सुल्तानगंज आकर मुझसे मिलो. हम दोनों घर से भाग कर कहीं दूर जाकर शादी कर लेंगे.
गांववालों ने युवक को पकड़ा
इस बात को सुनते ही लड़का सुल्तानगंज लड़की के गांव पहुंच गया. रात के वक्त ही उससे मिलने के लिए लड़का उसके घर चला गया. इसी दौरान दोनों को मिलते हुए गांववालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाते ही बाकी गांववाले भी मौके पर पहुंच गए. गांववालों की बड़ती भीड़ को देखते हुए युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन गांववालों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान पहले तो गांववालों ने युवक की जमकर पिटाई और उसके पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि मारपीट में लड़का घायल हो गया है. युवक के परिवार को बुलाया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.