‘मुझे पहले मोटा-तोतला बोलते थे, अब मेरे भक्ति पर आ गई’… बाल भक्त अभिनव अरोड़ा ने क्यों कहा ऐसा?

मथुरा में ‘बाल संत’ के नाम से फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा कुछ समय से चर्चा में हैं. बीते दिनों अभिनव अरोड़ा और जगतगुरु रामभद्राचार्य के बीच एक विवाद हुआ था. इस विवाद की वजह एक वीडियो था, जिसमें अभिनव अरोड़ा, रामभद्राचार्य के मंच पर आरती के बीच जयकारे लगाते और इधर-उधर टहलते दिख रहे थे. इस पर रामभद्राचार्य ने उन्हें मंच से उतार दिया था. इस घटना के बाद, अभिनव अरोड़ा और रामभद्राचार्य के बीच कई तरह की बातें हुईं.

वहीं इसके बाद अभिनव अरोड़ा की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई कि सात यूट्यूबर्स ने उसे ट्रोल करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाए, जिसके बाद से उसे नफरत भरे कॉल और मैसेज आने लगे. जिस पर मथुरा पुलिस ने इस संबंध में BNS की धारा 351(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा- अभिनव अरोड़ा

अभिनव अरोड़ा ने आरोप लगाया था उन्हें पहले बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन अब बात उनकी भक्ति पर आ गई. अभिनव अरोड़ा ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गई. वहीं इन सब विवादों के बीच समाचार एजेंसी ANI ने अभिनव अरोड़ा और उनके पिता तरुण राज अरोड़ा से विवाद को लेकर खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा.

अभिनव के पिता तरुण राज अरोड़ा ने कहा कि अभिनव अपनी आध्यात्मिक शिक्षा भी ले रहा है. अपनी भौतिक शिक्षा भी ले रहा है, लेकिन अभी जो ट्रोलिंग हुई है, उसकी वजह से यह स्कूल नहीं जा पा रहा है. यही कारण है कि यह अभी घर से ही आध्यात्मिक और भौतिक शिक्षा ले रहा है.

अभिनव का अपनी शिक्षा पर ध्यान

क्या आपको लगता है कि अभिनव को अभी स्कूली शिक्षा और अपनी शिक्षा पर ही ध्यान देना चाहिए था, यह सब चीज स्कूली शिक्षा के बाद करनी चाहिए थी? इस पर उनके पिता ने कहा अभिनव का शिक्षा पर ध्यान आज भी है. आज भी उनका यही मानना है कि जितनी जरूरी स्कूल की पढ़ाई है, उतनी ही जरूरी आध्यात्मिक शिक्षा भी है. वह गुरुकुल जाना चाहता है.

वहीं अभिनव अरोड़ा ने कहा कि मैंने कभी अपने आपको बाल संत नहीं कहा है. मैं तो कई बार यह बात कह चुका हूं कि मुझे इस नाम से संबोधित न किया जाए. यह तो मीडिया का दिया हुआ एक नाम है. मैं तो संतों के चरणों की धूल भी नहीं हूं.

मैंने शास्त्रों का अध्ययन किया है- अभिनव अरोड़ा

क्या अपने शास्त्रों का अध्ययन किया है? इस पर अभिनव ने कहा कि हां मैंने शास्त्रों का अध्ययन किया है. मैं इसकी शिक्षा भी देता हूं. क्या घर वालों ने आपको कभी कहा वीडियो बनाने के लिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं जो भी करता हूं, मैं जो भी करता हूं या बोलता हूं, अपने मन से बोलता हूं. सिखाई हुई बातों को नहीं बोलता हूं. हां मेरे माता और पिता मुझे सपोर्ट करते हैं और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

वहीं ट्रोलर्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक वह मुझे मोटा-तोतला बोलते थे, मुझे लगता था वह अपने व्यूज कमा रहे हैं. पर अब तो बात मेरी भक्ति की आ गई है. हम कब तक सहन करेंगे, इसलिए हम अब कोर्ट जा रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     किसान का बेटा विदेश जाकर मिक्स मार्शल आर्ट में दिखाएगा हुनर, World Championships के लिए लगातार 5वीं बार चयन     |     सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो की मौत, दो की हालत गंभीर     |     पीथमपुर में नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा…विरोध के बाद मोहन सरकार का फैसला     |     उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल, बोली- यहां आकर धन्य हो गई     |     दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे प्रवेश वर्मा     |     वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा… ट्वीड जैकेट और मफलर पहन CM पुष्कर सिंह धामी ने की अपील     |     कानपुर: 6 महीने तक बालिग होने का किया इंतजार, फिर प्रेमी के घर पहुंच गई युवती; पुलिस ने थाने में कराई शादी     |     लखनऊ नगर निगम दे रहा है सस्ते में फ्लैट खरीदने का मौका, केवल 208 बचे, ऐसे करें अप्लाई     |     नक्सलियों से जवान को छुड़ाया, पत्रकार के हौसले का 3 साल पुराना Video…कौन थे मुकेश चंद्राकर?     |     UP: कौन हैं IPS गणेश साहा, जिनके खिलाफ BJP के 8 विधायकों ने खोला मोर्चा, CM से करेंगे शिकायत     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें