वक्फ बोर्ड जमीन में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, घर से मिले कई कागजात मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 24, 2024 इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में वक्फ बोर्ड की जमीनों के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला समाने आया है जिसमें वक्फ बोर्ड की शिकायत पर संयोगिता गंज पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर और ड्रग्स… Jan 5, 2025 इंदौर में डिस्पोजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे… Jan 5, 2025 यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर छिड़ी सियासी जंग, CM मोहन यादव ने… Jan 5, 2025 बता दे पूरा मामला इंदौर के संयोगिता गंज क्षेत्र का है। जहां भोपाल के वक्फ बोर्ड कार्यालय से शिकायत आने के बाद पुलिस ने एक जगह छापा मारा। मौके पर से पुलिस ने भारी मात्रा में वक्फ बोर्ड के कागजात बरामद किए तो वही कई वक्फ बोर्ड की सीलें भी बरामद की। इस मामले में एसपी संयोजित गंज तुषार सिंह ने बताया कि भोपाल वक्फ बोर्ड अधिकारी की शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपी नासिर शाह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से वक्फ बोर्ड और अन्य कागजात मिले हैं। साथ ही कई सीलें भी बरामद की है। पुलिस अब पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.