दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगले कुछ सालों में पूरी दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई की जाएगी. साथ ही किसी को भी पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप नेता ने कहा कि आज से राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू हो गई है. इस दौरान उन्होंने एक घर में जाकर नल से पानी भी पिया है.
केजरीवाल ने कहा, ‘साल 2015 में जब हमने दिल्ली की सरकार संभाली थी तब उस समय लगभग 50 से 60 फीसदी दिल्ली में टैंकरों से पानी जाया करता था. यहां बहुत बड़ा टैंकर माफिया था. आज 10 साल के बाद मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि 97 फीसदी से ज्यादा दिल्ली में पाइपलाइन से पानी जाता है. अभी पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी नहीं है और साफ पानी भी नहीं है, लेकिन राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट से आज इसकी शुरुआत हो रही है.’
अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है- केजरीवाल
आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी तो 8-8 घंटे के पावर कट लगते थे और बिजली जाती थी. मैंने कहा था कि 24 घंटे बिजली कर दूंगा, अब 24 घंटे बिजली आती है. अब मेरा मकसद है कि आपके नल से 24 घंटे साफ पानी आए. 2020 के चुनाव में मैंने लोगों से वादा किया था कि पूरी दिल्ली में 2025 तक 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई कर देंगे, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हो गई है क्योंकि ढाई साल कोरोना आ गया. उसके बाद दो-ढाई साल हमारी टीम फर्जी केस में तितर-बितर हो गई. कभी मनीष सिसोदिया जेल में, सत्येंद्र जैन जेल में, कभी मैं जेल में. अब उन सभी चीजों से निपट गए हैं.
‘केजरीवाल जो कहता है वो करता है’
उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जो कहता है वो करता है, मैं कोई चुनावी जुमले नहीं सुनाता हूं. 24 घंटे पानी देने की आज से शुरुआत हो गई है. ये करके दिखा दिया है. पूरी दिल्ली में पानी जाएगा और पानी की कमी नहीं होने देंगे. अब 24 घंटे पानी देंगे, 2100 रुपए भी देंगे, संजीवनी योजना भी देंगे… और ये जो कह रहे हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है तो उनकी बात मत सुनो, ये लोग झूठ बोलते हैं.’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.