गोरखपुर: बड़े भाई ने थिनर छिड़ककर लगा दी आग, दो छोटे भाई और दुल्हन की जिंदा जलकर मौत; दबोचा गया आरोपी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में बीते 14 दिसंबर को आगजनी की घटना सामने आई थी. इस घटना में बड़े भाई ने दो छोटे भाइयों को परिवार सहित मकान में बंद कर थिनर छिड़ककर आग लगा दी थी. घटना में दोनों भाई व उनकी पत्नी और एक भतीजी समेत कुल पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. वारदात के 12 दिन बाद दोनों भाई और एक भाई की नई दुल्हन की मौत हो चुकी है. जबकि एक भाई की पत्नी और तीन वर्षीय बेटी जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है. अब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

चिलुआताल थाना क्षेत्र के दहला गांव में मुन्नीलाल अपने परिवार के साथ रहते थे. सबसे बड़ा बेटा बेचन निषाद के मन में यह लालच आ गया था कि उसके दोनों भाई नहीं रहेंगे तो उनकी संपत्ति उसे मिल जाएगी. इसके अलावा बेचन के छोटे भाई अरविंद ने कुछ साल पहले बेचन की पत्नी को पर चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई और फिर कभी वापस नहीं आई. ऐसे में बेचन ने शांति से दूसरी शादी की. उसी के बाद अंदर ही अंदर बेचन सबसे छोटे भाई अरविंद से प्रतिशोध की भावना रखता था.

हैदराबाद में मर्डर केस का है आरोपी

घरवालों ने बताया कि बेचन शुरू में हैदराबाद में काम कर रहा था, लेकिन वहां भी एक विवाद में किसी की हत्या हो गई, जिसमें वह आरोपी था. उसके बाद वह कभी हैदराबाद नहीं गया. उस घटना के बाद वह हरियाणा के सोनीपत में जाकर काम करने लगा, लेकिन उसके मन में पैतृक संपत्ति को लेकर लालच और छोटे भाई से प्रतिशोध की भावना हमेशा बलवती रही. सबसे छोटे भाई अरविंद की शादी बीते चार दिसंबर को थी, लेकिन बेचन उस शादी में नहीं आया, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि छोटे भाई की शादी हो और उसका परिवार बढ़े, लेकिन जब शादी हो गई तो वह अचानक 11 दिसंबर को घर आया और घर में संपत्ति को लेकर विवाद किया सभी ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह अंदर ही प्रतिशोध का भाव रखे हुए था.

आरोपी ने खौफनाक साजिश रचते हुए बाजार से जाकर 12 बोतल थिनर खरीद कर लाया और 14 दिसंबर की रात को घर में बाहर से ताला बंद कर आग लगा दी. इस घटना में अरविंद के अलावा 10 दिन पहले विवाह कर लाई गई. उसकी पत्नी माला, उससे बड़े भाई बृजेश और उसकी पत्नी मधु और बेटी रिद्धिमा बुरी तरह से झुलस गए थे.

घटना से पूरे गांव में पसरा मातम

घटना के 12 दिन बाद इलाज के दौरान अरविंद (30 वर्ष) उसकी पत्नी माला (25 वर्ष) बृजेश (32 वर्ष) की मौत हो चुकी है, जबकि मधु व रिद्धिमा जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. पति की मौत की खबर सुनते ही मधु का रो रो कर बहुत ही बुरा हाल है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. लोग ऐसे भाई को धिक्कार रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे भाई से बेभाई रहना ही सही है.

पिता मुन्नीलाल का भी रो- रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि ऐसी औलाद से बेऔलाद रहना ही बेहतर था. मेरा परिवार उजड़ गया. माला के पिता छोटेलाल व मां कमला देवी व छोटी बहन का भी रो-रो कर बुरा हाल है. सबका कहना था कि चार दिसंबर को शादी हुई थी. पांच दिसंबर को हम लोगों ने बेटी को दुल्हन बनाकर विदा किया था. जल्द ही उसे मायके बुलाने की तैयारी भी थी, लेकिन 14 दिसंबर को मनहूस खबर आई. अब तो मेरी बेटी इस दुनिया में नहीं है. वह जिंदगी की खुशी भी नहीं देख पाई थी. एक कसाई ने मेरी बेटी को मार डाला.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नई दुल्हन माला के भाई संतोष साहनी की शिकायत पर पुलिस ने पहले ही केस दर्ज किया था, अब उस मामले में हत्या की धारा को बढ़ा दिया गया है .

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     नए साल पर महाकाल को भेंट में मिली चांदी, महाराष्ट्र के भक्त ने चढ़ाया ढाई किलो का मुकुट     |     रशिया को भा गई जबलपुर की ‘सेलम’ हल्दी, मिला 15 क्विंटल का ऑर्डर; मॉस्को की मसाला कंपनी ने मंगाया     |     ‘पहले नशा करता, फिर लड़कियों के कपड़े पहनता’, इंदौर के BHMS डॉक्टर का शौक जान उड़ जाएंगे होश     |     सुशासन की दिशा में अगला कदम… CM मोहन यादव ने शुरू किया ई-ऑफिस सिस्टम     |     सौरभ शर्मा के घर मिली डायरी पर गोपाल भार्गव बोले- ‘मेरा तो नाम नहीं होगा’     |     स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा- यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पूरी तरह हट जाएगा रासायनिक कचरा     |     नए साल के पहले दिन खजराना गणेश का आशीर्वाद पाने उमड़े भक्त     |     उज्जैन के महाकाल से लेकर वाराणसी के अस्सी घाट तक… नए साल पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |     उज्जैन: पता नहीं बताने पर आंखों में झोंकी मिर्च, लोहे के डंडे से पीटा… चीखता रहा इंजीनियर     |     बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने लिया बदला, प्राइवेट पार्ट काट उतारा मौत के घाट, 8 महीने बाद हुआ गिरफ्तार     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें