माइनस टेम्परेचर के बीच जम्मू कश्मीर में आरक्षण की आग क्यों सुलग रही है?

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में का पारा माइनस 7 डिग्री है, लेकिन आरक्षण को लेकर हो रहे आंदोलन ने यहां की सियासी तपिश बढ़ा रखी है. जम्मू कश्मीर के शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में आरक्षण को लेकर पिछले दो दिनों से श्रीनगर में प्रदर्शन हो रहे हैं. आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि कश्मीर में जो आरक्षण का प्रावधान है, उसे बदला जाए. दिलचस्प बात है कि आरक्षण के इस आंदोलन का नेतृत्व सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ही कर रहे हैं, जिसकी वजह से आंदोलन और ज्यादा सुर्खियों में है.

आरक्षण के इस स्ट्रक्चर को समझिए

जम्मू-कश्मीर में आरक्षण नियम 2004 (संशोधित) के तहत शिक्षा और सरकारी नौकरी के क्षेत्र में कुल 60 फीसद आरक्षण की व्यवस्था की गई है. घाटी में यह व्यवस्था 2023 और 2024 में संसद में पास कराए गए दो संशोधित बिल के बाद लागू हुई है.

इसके मुताबिक घाटी में दलित समुदाय के लिए 8 प्रतिशत, आदिवासी को 20 प्रतिशत (इनमें 10 प्रतिशत गुज्जर और बकरवाल और 10 प्रतिशत पहाड़ी जनजातियों का शामिल है), ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत और ओबीसी के लिए 8 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है.

ओबीसी कैटेगरी में 15 नई जातियों को भी केंद्र ने शामिल कर दिया है. इनमें अधिकांश हिंदू जातियां हैं.

वहीं एलएसी पर रहने वाले नागरिकों के लिए 4 प्रतिशत, पिछड़े क्षेत्र में रहने वाले आरबीए के लिए 10 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी के लिए 3 प्रतिशत, रक्षा कर्मियों के बच्चों को 3 प्रतिशत, अर्धसैनिक और पुलिस अधिकारियों के बच्चों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है.

असाधारण एथिलिटिक प्रदर्शन करने वाले आवेदकों के लिए भी जम्मू कश्मीर में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. यानी कुल जोड़ देखा जाए तो यह करीब 60 प्रतिशत के आसपास है. आरक्षण का यही प्रावधान आंदोलन की जड़ में है.

समझिए घाटी में आंदोलन क्यों हो रहे हैं?

1. आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि कश्मीर के 30 प्रतिशत लोगों को 60 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, जो मेरिट के नियमों का खुला उल्लंघन है. आरक्षण की यह लड़ाई साल 2023 में जम्मू-कश्मीर में आए एक भर्ती रिजल्ट के बाद शुरू हुई थी. इसके बाद नीट एग्जाम के कटऑफ ने इस आग में घी डालने का काम किया. यहां के अधिकांश बहुसंख्यक सामान्य वर्गों के लोगों का कहना है कि आरक्षण की वजह से हमें कश्मीर से पलायन करना पड़ रहा है.

2. जम्मू कश्मीर में मुसलमानों की आबादी करीब 68.31 प्रतिशत है. अधिकांश मुस्लिम सामान्य या ओबीसी कैटेगरी में ही शामिल है. ऐसे में आरक्षण का जो प्रावधान है, उसका इन्हें फायदा नहीं मिल पा रहा है. पहले मेरिट वाली सीटों की संख्या ज्यादा थी, जो मुसलमान आसानी से इसका लाभ ले लेते थे, लेकिन अब नए प्रावधान से इन वर्गों की मुश्किलें बढ़ गई.

आंदोलन के पीछे निकाय चुनाव भी वजह

आरक्षण को लेकर जो आग सुलगी है, उसके पीछे आगामी लोकल बॉडी के प्रस्तावित चुनाव है. विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस की नजर स्थानीय निकाय चुनाव पर है. ऐसे में कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले आरक्षण की आग को जानबूझकर हवा दी जा रही है, जिससे चुनाव का बड़ा मुद्दा सेट हो जाए.

आरक्षण को लेकर जितने भी प्रावधान किए गए हैं, वो सब केंद्र सरकार का फैसला है. ऐसे में उमर की पार्टी इस मुद्दे के जरिए केंद्र की बीजेपी को भी घेरने की कोशिशों में जुटी हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     PoK में मीटिंग, कश्मीर में अलर्ट… LoC पर भारत ने बढ़ाई चौकसी, हाईटेक हथियारों के साथ 24 घंटे दुश्मन पर नजर     |     अतुल सुभाष का भाई आ रहा दिल्ली, बताया क्या है निकिता सिंघानिया को लेकर आगे का प्लान     |     नवयुग टनल का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह टनल रखा जाना चाहिए- सीएम उमर अब्दुल्ला     |     जंगल में फेंका गर्लफ्रेंड का शव, ताकि खा जाए जानवर…दोस्त के साथ मिलकर बनाया प्लान; कातिल बॉयफ्रेंड की कहानी     |     एक रुपया, एक नारियल…सहारनपुर में PCS अफसर की शादी चर्चा में     |     बीजेपी को जनवरी में मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन पर्व की बैठक में हुई चर्चा     |     नए साल का जश्न मनाना नाजायज…मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से की ये अपील     |     क्या किसी पूर्व प्रधानमंत्री का निगमबोध घाट पर हुआ है अंतिम संस्कार? मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस का सवाल     |     बेटा जल्दी आ जाऊंगी… घर पर बच्चे करते रहे इंतजार, एक्सीडेंट में चली गई मां की जान     |     धंसी जमीन और फूट पड़ा पानी का ‘ज्वालामुखी’, गड्ढे में समा गया बोरिंग के लिए आया ट्रक; दहशत में जैसलमेर     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें