यूपी के गाजीपुर का इलाका बिहार की बॉर्डर से लगे होने के कारण यहां पर बिहार के अपराधियों का काफी आना-जाना रहता है. ऐसे में गाजीपुर में बीती रात बिहार के मुंगेर का रहने वाला एक अपराधी सनी दयाल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. सनी दयाल लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल होना बताया जा रहा है.
गाजीपुर के गहमर थाना इलाके के बारा चौकी अंतर्गत बिहार बॉर्डर पर पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक बदमाश ढेर हो गया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बिहार के मुंगेर निवासी सनी दयाल घायल हुआ था, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
डॉक्टरों ने मृत कर दिया घोषित
पुलिस ने बताया कि सनी दयाल का एक साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने सनी को नजदीकी सीएचसी भदौरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद पुलिस घायल बदमाश सनी दयाल को जिला अस्पताल लेकर आई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले में गाजीपुर एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि लखनऊ के मटियारी इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को चिनहट पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बाकी अन्य साथियों में दो साथी शनि दयाल और विपिन बाइक से बिहार जाने के फिराक में थे. गाज़ीपुर पुलिस लगातार बिहार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलती है. इसी के क्रम में बारा चौकी और गहमर थाने की टीम चेकिंग अभियान कर रही थी तभी दो संदिग्ध बाइक से आते दिखे जिसे पुलिस रोकने का प्रयास किया तो वह लोग पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे.
सनी का दूसरा साथी हो गया फरार
पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में बदमाश सनी दयाल को दो गोलियां लगी एक पैर में और दूसरा सीने में लगी. ऐसे में उसे तत्काल भदौरा सीएससी लाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सनी दयाल का दूसरा साथी विपिन मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से भारी मात्रा में ज्वेलरी का सामान और कुछ कैश भी बरामद किया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.