पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन की गलती क्या है? सेलिब्रिटी होने की वजह से बनाया जा रहा निशाना?

हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ और महिला की मौत के मामले में साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की आखिर गलती क्या है, ये गरमागरम बहस का विषय है लेकिन फिलहाल पुष्पा एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को एक बार फिर इस मामले में अल्लु अर्जुन पुलिस स्टेशन पहुंचे. हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को समन भेजा था. पुलिस ने उनके लिए 20 सवालों की लंबी लिस्ट बना रखी है. पुलिस उस घटना को ब्योरेवार समझ रही है. 4 दिसंबर की रात को हुई उस भगदड़ में आखिर गलती किसकी थी, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. मामले के बीस दिनों के बाद पुलिस जानने की कोशिश रही है कि पूरे आयोजन और रोड शो को लेकर सुरक्षा के मानक का कितना पालन किया गया और औपचारिक अनुमति ली गई थी या नहीं?

हालांकि हाईकोर्ट से अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिल चुकी है लेकिन उसके बावजूद पुष्पा एक्टर कभी पुलिस पूछताछ तो कभी विरोधियों की पत्थरबाजी तो प्रदेश की राजनीति का लगातार सामना कर रहे हैं. जाहिर है इस हादसे की कई वजहें हो सकती हैं लेकिन फिलहाल कानून की नजर में भगदड़ कांड का विलेन पुष्पा एक्टर को बनाया जा रहा है और वो राजनीति के भी निशाने पर हैं. सवाल अहम ये हो जाता है कि क्या अल्लू अर्जुन को सेलिब्रिटी होने की वजह से टारगेट किया जा रहा है? कोई भी भगदड़ होती है इसका मुख्य जिम्मेदार एक एक्टर या सेलिब्रिटी कैसे हो सकता है, अगर वह आयोजनकर्ता भी नहीं है तो.

अल्लू अर्जुन कानून का कर रहे सपोर्ट

उधर फिल्मी पर्दे पर पुष्पा भले ही पुलिसिया सिस्टम के सामने अपना सिस्टम चलाता है, वह किसी के आगे न झुकने के लिए कुख्यात है, उसकी न्याय-अन्याय की अपनी अलग दुनिया है, सत्ता के समानांतर अपना अलग राज कायम करता है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि उस आक्रामक किरदार को पर्दे पर निभाने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर केस में बहुत ही संयम दिखाया है, मीडिया के माध्यम से सधे शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने साफ किया है कि उनका किसी भी तरह की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं. इसी के साथ उन्होंने अपने फैन्स को भी शांति बनाए रखने की अपील की है. विरोधियों पर रिएक्ट करने से मना किया है. कुल मिलाकर अल्लू अर्जुन कानून का पूरा सम्मान करते हुए सभी तरह का सपोर्ट कर रहे हैं.

भगदड़-मौत में किसकी गलती?

अब हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ और मौत मामले की गहराई को समझते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 4 दिसंबर की रात की है. अगले दिन 5 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 देश भर में रिलीज होने वाली थी. लिहाजा यह एक पेड प्रीव्यू शो था. थिएटर के बाहर बेतहाशा भीड़ थी. इसी वक्त फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे. उनको देखने के लिए लोगों में जबरदस्त जोश उमड़ पड़ा. लोग तालियां बजाने लगे. देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई. इसी दौरान एक महिला जो अपने दो बच्चों के साथ आई थी, भगदड़ की चपेट में आ गई. महिला की मौत हो गई और जख्मी बच्चे को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार मानते हुए केस दर्ज कर दिया, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उनको पहले 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया लेकिन उसी दिन शाम होते-होते हाईकोर्ट ने एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी. अब सवाल यह उठना लाजिमी है कि पूरे हादसे का जिम्मेदार आखिर अल्लू अर्जुन कैसे है? एक्टर जो कि एक सेलिब्रिटी है, अगर वह किसी इवेंट पर पहुंच रहा है तो वहां के इंतजाम की जिम्मेदारी व्यवस्थापक की होती है और सुरक्षा इंतजाम पुलिस के पास होते हैं. क्या लोकल पुलिस को अल्लू अर्जुन को वहां आने की औपचारिक जानकारी थी या नहीं? अगर सूचना थी, तो पुलिस ने एक्टर की लोकप्रियता को देखते हुए भीड़ पर काबू करने की कैसी व्यवस्था की थी?

पुलिस ने लाठीचार्ज क्यों किया?

सवाल ये भी है कि एक सुपर स्टार को देखने के लिए अगर भीड़ उमड़ी तो पुलिस को लोगों पर लाठीचार्ज करने की क्या जरूरत थी? क्या पुलिस इतना नहीं समझ सकी कि बेतहाशा भीड़ पर लाठीचार्ज करने पर हालात और बिगड़ सकते हैं? क्या पुलिस ने आयोजनकर्ता से तत्काल संपर्क साधा? संभव है अगर पुलिस लाठीचार्ज नहीं करती और भीड़ को ठीक से संभाल लिया होता तो न भगदड़ मचती, न महिला की मौत होती, और न एक्टर अल्लू अर्जुन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता. इस घटना के बाद अल्लू का विरोध बढ़ा और उनके घर पर रविवार को एक समूह के कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की, जिनमें से 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दूसरी तरफ पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने पूरे मामले में भरपूर दरियादिली दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने पुलिस, कोर्ट और कानून का सपोर्ट किया है. किसी भी तरह की राजनीति से खुद को अलग रखा है और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए भी सामने आए हैं. उनके अलावा पुष्पा के मेकर्स ने भी पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की. लेकिन फिलहाल हालात बता रहे हैं कि अल्लू अर्जुन का विवाद जल्द थमता नहीं दिख रहा है. हालांकि दिलचस्प बात ये भी है कि हैदराबाद विवाद के बावजूद देश भर में पुष्पा 2 का जवला कायम है. कमाई लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा- यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पूरी तरह हट जाएगा रासायनिक कचरा     |     नए साल के पहले दिन खजराना गणेश का आशीर्वाद पाने उमड़े भक्त     |     उज्जैन के महाकाल से लेकर वाराणसी के अस्सी घाट तक… नए साल पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |     उज्जैन: पता नहीं बताने पर आंखों में झोंकी मिर्च, लोहे के डंडे से पीटा… चीखता रहा इंजीनियर     |     बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने लिया बदला, प्राइवेट पार्ट काट उतारा मौत के घाट, 8 महीने बाद हुआ गिरफ्तार     |     इंदौर में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ नए साल का आगाज, पुलिस रही सतर्क, ड्रोन कैमरे से रखी गई नजर     |     पत्नी के साथ मनाना चाहता था नया साल, पत्नी ने मना किया तो पति ने उठाया खौफनाक कदम     |     बाबा महाकाल के दर्शन से नए साल की शुरुआत, भस्म आरती में उमड़े हजारों श्रद्धालु     |     भोपाल गैस त्रासदी : 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आज रात के अंधेरे में भेजा जाएगा पीथमपुर     |     साल के पहले दिन खजराना में भक्तों का उमड़ा सैलाब, गणेश जी के दर्शन कर की सुख समृद्धि की कामना     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें