बड़वानी के जुलवानिया में तीन मकानों में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 23, 2024 बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी, जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मेदान स्थित घट्टी बस्ती में देर रात अचानक आग लग गई, प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को देर रात लगभग 12:30 मीरा बाई नामक महिला के मकान में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास के दो मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। राजपुर और सेंधवा से फ़ायर फाइटर बुलवाकर आग पर क़ाबू पाया गया। यह भी पढ़ें IAS अधिकारी की कार के बोनट में फंसा था जहरीला सांप, देखते ही… Jan 9, 2025 मध्य प्रदेश: हनी ट्रैप में फंसाया, फिर शादीशुदा महिला ने बना… Jan 9, 2025 रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें, जानें… Jan 9, 2025 मीरा बाई का कहना है कि उनके मकान में सब कुछ जलकर ख़ाक हो गया कुछ भी नहीं बचा, वहीं सुरेश ने बताया कि वह देर रात अपने घर में सो रहे थे तभी अचानक आग लग गई। उनकी एक मोटर साइकल और लगभग 40 मुर्ग़ा मुर्गी जल गए घर में रखे नगद पैसे ,अनाज ,किराना ,कपड़े सब जल कर ख़ाक हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची थी। जुलवानिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं जले मकानों के मालिकों के रो – रो कर बुरा हाल है, उनका सब कुछ जलकर खाक हो चुका है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.