साल 2024 का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है. आरबीआई हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार 31 दिसंबर तक देश के अलग-अलग हिस्सों में 8 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. खास बात तो ये है कि क्रिस्मस ईव से लेकर न्यू ईयर ईव तक देश के अलग-अलग इलाकों में 6 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दौरान देश के कई हिस्सों में किस्मस सेलीब्रेशन होगा. कई राज्यों से क्रिस्मस सेलीब्रेशन 27 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान यू किआंग नांगबाह और न्यू ईयर ईव की वजह से देश के बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
खास बात तो ये है कि 24 से 31 दिसंबर तक 8 दिन है. इन 8 दिनों में कोई ऐसा दिन नहीं कि देश के किसी राज्य में बैंकों का अवकाश ना हो. खास बात तो ये है कि 24 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक कोहिमा में लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. वैसे बैंक कस्टमर्स को बैंकों के थ्रू ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती रहेगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के किन राज्यों में किस मौके पर किस डेट पर बैंकों का अवकाश है?
बैंक हॉलिडे की लिस्ट
- 24 दिसंबर 2024 के दिन क्रिस्मस ईव के मौके पर आईजॉल, कोहिमा और शिलॉन्ग में अवकाश रहेगा.
- 25 दिसंबर 2024 के दिन क्रिस्मस के मौके पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
- 26 दिसंबर 2024 को देश के कुछ राज्यों में क्रिस्मस सेलीब्रेशन होने वाला है, जिसमें आईजॉल, कोहिमा और शिलॉन्ग शामिल है, जिसकी वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 27 दिसंबर 2024 को कोहिमा में क्रिस्मस सेलीब्रेशन की वजह से बैंकों का अवकाश रहेगा.
- 28 दिसंबर 2024 को चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.
- 29 दिसंबर 2024 को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.
- 30 दिसंबर 2024 को शिलॉन्ग में यू किआंग नांगबाह के मौके पर बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
- 31 दिसंबर को न्यू ईयर ईव सेलीब्रेशन होगा. इस मौके पर आईजॉल और गंगटॉक में बैंकों का अवकाश रहेगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.