पंजाब में पुलिस चौकी को दहलाया, अब UP में एनकाउंटर…कौन थे आतंकी गुरविंदर, वीरेंद्र और जसन प्रीत?

पंजाब के गुरदासपुर जिले में कलानौर कस्बा है. यहां 19 दिसंबर को बख्शीवाल पुलिस चौकी पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड बम फेंके और फरार हो गए. पंजाब पुलिस आतंकियों का पता लगा रही थी. इसी बीच, उन्हें पता चला कि तीनों आतंकी यूपी के पीलीभीत में छिपे हैं. यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने सोमवार सुबह पीलीभीत में उनके खिलाफ ऑपरेशन चलाया. इस दौरान मुठभेड़ में तीनों मारे गए.

जो तीन आतंकी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं, उनमें जसन प्रीत, वीरेंद्र सिंह और गुरविंदर सिंह हैं. पुलिस ने बताया कि जसन प्रीत गुरुदासपुर के कलानौर के निक्का सूर गांव का रहने वाला था. गांव में उसे लोग प्रताप सिंह बुलाते थे. उसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है.

तीन महीने पहले हुई थी शादी

जसन प्रीत की मां ने बताया कि बेटा ट्रैक्टर चलाता था. कैसे वह आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया, पता नहीं है. जसन प्रीत की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. घर के सभी लोग खुश थे. आठ दिन पहले वह घर से किसी काम के बहाने बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया.

वीरेंद्र सिंह और गुरविंदर सिंह भी गुरुदासपुर के रहने वाले

वहीं, मुठभेड़ में मारा गया वीरेंद्र सिंह भी गुरुदासपुर के कलानौर का ही रहने वाला है. वह अगवान गांव का रहने वाला है. गांव वाले उसे रवि बुलाते हैं. उसके पिता का नाम रंजीत सिंह है. इसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है. तीसरा आतंकी गुरविंदर सिंह गुरुदासपुर के कलानौर का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत में पुलिस ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए बोला, लेकिन तीनों पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई. तीनों आतंकियों की मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर में नहर के पास हुई.

आतंकियों के पास से 2 एके 47 बरामद

पीलीभीत के एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि तीन आतंकियों की मुठभेड़ के बाद मौत हो गई है. इन पर पंजाब के पुलिस चौकी पर हमला करने का आरोप था. आतंकियों के पास से 2 AK 47 और दो पिस्टल बरामदगी हुई हैं. मुठभेड़ के दौरान यूपी पुलिस की टीम के साथ पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल थी.

क्या बोले एडीजी?

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने मिलकर आतंकी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है. इन आतंकियों के किससे कनेक्शन थे, इसका पता लगाया जा रहा है. हम देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अन्य राज्यों की पुलिस और एजेंसियों के साथ एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     PoK में मीटिंग, कश्मीर में अलर्ट… LoC पर भारत ने बढ़ाई चौकसी, हाईटेक हथियारों के साथ 24 घंटे दुश्मन पर नजर     |     अतुल सुभाष का भाई आ रहा दिल्ली, बताया क्या है निकिता सिंघानिया को लेकर आगे का प्लान     |     नवयुग टनल का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह टनल रखा जाना चाहिए- सीएम उमर अब्दुल्ला     |     जंगल में फेंका गर्लफ्रेंड का शव, ताकि खा जाए जानवर…दोस्त के साथ मिलकर बनाया प्लान; कातिल बॉयफ्रेंड की कहानी     |     एक रुपया, एक नारियल…सहारनपुर में PCS अफसर की शादी चर्चा में     |     बीजेपी को जनवरी में मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन पर्व की बैठक में हुई चर्चा     |     नए साल का जश्न मनाना नाजायज…मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से की ये अपील     |     क्या किसी पूर्व प्रधानमंत्री का निगमबोध घाट पर हुआ है अंतिम संस्कार? मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस का सवाल     |     बेटा जल्दी आ जाऊंगी… घर पर बच्चे करते रहे इंतजार, एक्सीडेंट में चली गई मां की जान     |     धंसी जमीन और फूट पड़ा पानी का ‘ज्वालामुखी’, गड्ढे में समा गया बोरिंग के लिए आया ट्रक; दहशत में जैसलमेर     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें