आधी आबादी पर केजरीवाल का पूरा दांव, साइलेंट वोटर करती हैं सत्ता डिसाइड, जानें किस प्रदेश में महिलाओं को कितना पैसा

देश के बदलते सियासी माहौल में महिलाएं अब सिर्फ वोटिंग ही नहीं कर रही हैं बल्कि सत्ता बनाने और बिगाड़ने में रोल भी अदा करती हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा वोटिंग ही नहीं कर रही हैं बल्कि अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट कर रही हैं. यही वजह है कि साइलेंट माने जाने वाली महिलाएं सत्ता डिसाइंडिग वोटर बन चुकी हैं, जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटों को साधने के लिए बड़ा दांव चला है.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया है, जिसके तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार से दिल्ली में घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे. इसके साथ ही ‘संजीवनी योजना’ का रजिस्ट्रेशन करेंगे. इसके लिए किसी कतार में खड़े होने और ऑफिस के चक्कर लगाने के बजाय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुद ही दिल्ली के घर-घर जाकर फार्म भरने का काम करेंगे.

केजरीवाल का महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

दिल्ली सरकार ने 24-25 के बजट में ‘सीएम महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति महीने देने की घोषणा की थी, लेकिन केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो 2,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि इससे दिल्ली की बेटियों और महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी. दिल्ली में कई बेटियां हैं जिनकी कॉलेज की शिक्षा आर्थिक तंगी के कारण 12वीं कक्षा के बाद बाधित हो जाती है. इस 2100 रुपये से वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से केजरीवाल का महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये प्रति माह देने का दांव आम आदमी पार्टी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है. केजरीवाल की ये घोषणा गरीब-झुग्गी-झोपड़ी वालों के बीच पार्टी की लोकप्रियता को और भी बढ़ा सकती है. आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से महिलाओं को 2100 रुपये देने का दांव चला है, उसका दिल्ली की सियासत पर प्रभाव पड़ सकता है, यह बात ऐसी ही नहीं कही जा रही है बल्कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नतीजों को देखा जा चुका है.

महिला योजना ने बदले कई राज्यों में नतीजे

मध्य प्रदेश में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2023 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ‘लाडली बहना योजना’ के अंतर्गत हर महिला को 1,250 रुपये देने की घोषणा कर सारे राजनीतिक समीकरण पलट दिए थे. उसी फॉर्मूले को बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में आजमाया था, जो हिट रहा. अब दिल्ली चुनाव में इसी फार्मूले को आजमाने का दांव केजरीवाल ने भी चला है, जो आम आदमी पार्टी के लिए सियासी मददगार साबित हो सकता है.

देश के किस राज्य में कितना सम्मान

देश के कई राज्यों में महिलाओं के लिए योजना चल रही है. इन योजनाओं के तहत राज्य सरकारें महिलाओं को एक तय आर्थिक राशि प्रति महीने देने का काम करती है. महाराष्ट्र की महायुति सरकार माझी लड़की बहिन योजना के तहत पहले 1500 रुपये प्रति माह देती थी, लेकिन दोबारा से सत्ता में लौटने के बाद 2100 रुपये देने का वादा किया था. बीजेपी के अगुवाई वाली फडणवीस सरकार महिलाओं को 21 सौ रुपये प्रति माह देगी.

मध्य प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ के तहत 1,250 रुपये प्रति माह महिलाओं को दिए जाते हैं. सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि इस योजना की राशि आगे बढ़कर 3 हजार से पांच हजार तक कर देंगे. मध्य प्रदेश में फिलहाल 12,905, 457 महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है. ओडिशा में बीजेपी सरकार सुभद्रा योजना के तहत साल में महिलाओं को दस हजार रुपये देती है. कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना कांग्रेस सरकार लेकर आई है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये दिए जाते हैं.

वहीं, झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार मईंया सम्मान योजना चला रही है, जिसके तहत महिलाओं को पहले 1000 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर सरकार ने 2100 रुपये कर दिया है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने चुनाव से पहले महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, जिसे लेकर सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार 2025 के बजट में अपने वादे की दिशा में कदम उठाएगी. असम में बीजेपी की अरुणोदोई योजना के तहत 1250 रुपये प्रति माह महिलाओं को देती है. तमिलनाडु में मगलीर उरीमाई थोगाई योजना के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं तो पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी भंडार योजना के तहत 1,000 रुपये दिए जाते हैं, जिसे ममता बनर्जी ने बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति माह करने का वादा किया था.

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है. आरजेडी के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अभी से ही महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना का वादा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो सरकार बनने के एक महीने के अंदर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में सीधे 2500 रुपये देगी. इस तरह हर महीने 2500 रुपये माह दिए जाएंगे. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली की महिलाओं का हर महीने का 2100 रुपये देने का ऐलान किया है.

महिलाओं का वोटिंग पैटर्न बदला

देश में महिलाओं के वोटिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव आया है और महिलाएं अब सत्ता बनाने -बिगाड़ने की ताकत रखती हैं. पिछले कुछ चुनाव से महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत एक फीसदी ज्यादा रहा था. 2024 में वोटिंग पैटर्न बराबर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार में नीतीश कुमार और ममता बनर्जी तक महिलाओं के वोटबैंक पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.

मोदी सरकार ने तमाम योजनाओं को महिलाओं पर केंद्रित कर रखा है. बीजेपी की जीत में भी महिला वोटरों की अहम भूमिका रही है, जिसे पीएम मोदी खुद ही कह चुके हैं. नीतीश कुमार भी महिला वोटबैंक को मजबूती से बनाए रखने के लिए शराबबंदी कानून लेकर आए तो ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल में जीत के पीछे भी महिला वोटर की भूमिका मानी जाती है. इसके अलावा बीजेपी ने कई राज्यों में महिला मतदाताओं को साधने की कवायद की है.

दिल्ली में क्या मास्टर स्ट्रोक साबित होगा

दिल्ली मेट्रो पोलिटन राज्य हैं. यहां शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय का स्तर देश के टॉप स्टेश में शुमार हैं. दिल्ली में पुरुषों के साथ महिलाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही है और अपने निर्णय भी खुद ले रही है. वोटिंग को लेकर जागरूकता का स्तर ग्रामीण इलाकों की तुलना में अधिक है. शहरी सीटें होने के चलते यहां महिलाओं का वोट प्रतिशत काफी अच्छा रहता है. इस बात को चुनाव आयोग के आंकड़े से भी समझा जा सकता है.

दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव में 62.62 फीसदी पुरुषों और 62.55 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले थे. इससे साफ है कि वोट देने में महिलाएं पुरुषों की तुलना में कहीं पीछे नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री महिला सम्म्मान योजना वाला दांव आम आदमी पार्टी के लिए कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि महिलाएं खुलकर वोटिंग का उपयोग कर रही हैं. देश में विकास और चुनावी रिफॉर्म के चलते महिलाओं की वोटिंग फीसदी में बढ़ोतरी हो रही है. केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं को 2100 देने का फैसला किया है. केजरीवाल के इस ऐलान से दिल्ली के सियासी समीकरणों में एक बार फिर बड़ा बदलाव हो सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     PoK में मीटिंग, कश्मीर में अलर्ट… LoC पर भारत ने बढ़ाई चौकसी, हाईटेक हथियारों के साथ 24 घंटे दुश्मन पर नजर     |     अतुल सुभाष का भाई आ रहा दिल्ली, बताया क्या है निकिता सिंघानिया को लेकर आगे का प्लान     |     नवयुग टनल का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह टनल रखा जाना चाहिए- सीएम उमर अब्दुल्ला     |     जंगल में फेंका गर्लफ्रेंड का शव, ताकि खा जाए जानवर…दोस्त के साथ मिलकर बनाया प्लान; कातिल बॉयफ्रेंड की कहानी     |     एक रुपया, एक नारियल…सहारनपुर में PCS अफसर की शादी चर्चा में     |     बीजेपी को जनवरी में मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन पर्व की बैठक में हुई चर्चा     |     नए साल का जश्न मनाना नाजायज…मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से की ये अपील     |     क्या किसी पूर्व प्रधानमंत्री का निगमबोध घाट पर हुआ है अंतिम संस्कार? मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस का सवाल     |     बेटा जल्दी आ जाऊंगी… घर पर बच्चे करते रहे इंतजार, एक्सीडेंट में चली गई मां की जान     |     धंसी जमीन और फूट पड़ा पानी का ‘ज्वालामुखी’, गड्ढे में समा गया बोरिंग के लिए आया ट्रक; दहशत में जैसलमेर     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें