नया साल आने से पहले हर कोई ये चाहता है कि उसका यह नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आए. साल की शुरुआत भी अच्छी हो और धन-धान्य की कभी भी न रहे. नए साल से लोगों को बहुत सी उम्मीदें रहती हैं. ज्योतिष में नए साल को लेकर बहुत से उपाय भी बताए गए हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जो यह दर्शाते हैं कि आपके साल की शुरुआत कैसी होगी. नए साल के पहले दिन कुछ चीजों का दिखाई देना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है. अगर आपको भी साल की शुरुआत में कुछ ऐसी चीजें दिखाई देती हैं, समझ लें कि तो आपका साल भी खुशियों से भरपूर रहने वाला है और आपको पूरे साल पैसों की कोई कमी नहीं होगी.
इन आवाजों का सुनाई देना
नए साल के पहले दिन सुबह में जैसे ही आप आंख खोलते हैं और इसके साथ ही आपको शंख के बजने या फिर मंदिर की घंटी बजने की आवाज सुनाई दे जाए, तो समझ लें कि यह एक बहुत ही शुभ संकेत है. मंदिर में पूजन के समय बजाई जाने वाली इन चीजो के अलावा सुबह में किसी चिड़िया के चहकने की आवाज सुनाई देना भी शुभ माना जाता है.
खुशखबरी मिलने का संकेत
नए साल के पहले ही दिन अगर आपकोअपने घर पर किसी पक्षी का घोसला दिख जाए, तो समझ लें कि यह कोई खुशखबरी मिलने का संकेत है. कोई पक्षी घोसला बनाता दिखे तो ये भी अच्छी खबर मिलने का संकेत देता है. ऐसा दिखना पर उस घोसले को घर से हटाने की जगह, उसे किसी सेफ जगह रख दें.
नए साल के पहले दिन ऐसे सपने देखना
नए साल के पहले दिन ही अगर आपको सपने में सोने, चांदी या धन के भंडार दिखें, तो ये भी सुख-समृद्धि और सौभाग्य का संकेत माना जाता है. यह इस बात का इशारा करता है कि आपको बहुत जल्द धन लाभ होने वाला है.
धार्मिक अनुष्ठान या पूजा देखना
नए साल के पहले दिन घर से निकलते समय अगर आपको मंदिर में पूजा-पाठ या कोई धार्मिक अनुष्ठान दिखे, तो यह शुभ संकेत होता है. इसका मतलब होता है कि आपका कार्य बिना किसी रुकावट के सफल होगा और आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होने वाली है.
इन चीजों का दिखना भी है शुभ
इसके अलावा, अगर आपको नए साल के पहले दिन सुबह सुबह सफेद फूल दिखे या हाथी दिख जाए तो इसे भी खुशहाली का संकेत माना जाता है. ऐसा कहते हैं कि नए साल के पहले दिन सफेद फूल या हाथी दिखने पर नए साल मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.