खंडवा के जंगल में पशु चराने गए बालक पर तेंदुए ने किया हमला, घायल का इलाज जारी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 22, 2024 खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में एक बालक पर जंगल में तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया जब वह जंगल में पशु चराने गया था, घायल बालक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जंहा उसका उपचार जारी है। आपको बता दें 15 वर्षीय बालक पवन पिता नोकड़ा निवासी लिंगी फाटा शनिवार दोपहर तीन बजे अपने दोस्तों के साथ मवेशी चराने के लिए जंगल में गया था। यह भी पढ़ें उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन,… Jan 4, 2025 शहडोल में रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने ग्रामीण को कुचला, हुई… Jan 3, 2025 जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की जान को फिर बताया खतरा, लाल… Jan 3, 2025 तभी अचानक तेंदुए ने पवन पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और हाथ में चोट आई है। तेंदुए के नाखून से खरोंच के चलते वह घायल हो गया साथियों ने शोर मचाया तब ग्रामीण व पवन के परिजन जंगल पहुँचे और पवन को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र बोरगाँव पहुंचे वहां से उन्हें पंधाना रेफर कर दिया गया, पंधाना में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भर्ती करवाया जिसका उपचार जारी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.