14 बिल पर 2 मुद्दे भारी…शीतकालीन सत्र में संसद के 65 घंटे कैसे हो गए बर्बाद?

संसद का शीतकालीन सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. 20 दिन की बैठक में लोकसभा का करीब 65 घंटा बर्बाद हुआ. वहीं प्रोडक्टिविटी के मामले में राज्यसभा की स्थिति और भी ज्यादा खराब रही. पूरे शीतकालीन सत्र में राज्यसभा सिर्फ 43 घंटे तक चल पाई, जबकि करीब 120 घंटे तक की कार्यवाही प्रस्तावित थी. हंगामे की वजह से पूरे सत्र में दोनों सदनों से सरकार सिर्फ एक बिल ही पास करा पाई, जबकि कुल 15 बिल पास कराने के लिए प्रस्तावित थे.

इतना ही नहीं, हंगामे का असर इस बार सत्र के आखिर तक देखने को मिला. जहां एक तरफ सत्र के आखिर में लोकसभा के स्पीकर ने कोई संबोधन नहीं दिया. वहीं विपक्षी नेता सत्र के खत्म होने के स्पीकर के टी-पार्टी में शामिल नहीं हुए.

इन 2 मुद्दों पर जोरदार हंगामा

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर अमेरिका में एक मामला सामने आया, जिसे कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया. संसद सत्र के पहले हफ्ते दोनों ही सदनों में इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी. अडानी पर हंगामे की वजह से दोनों ही सदन नहीं चल पाया.

दूसरे हफ्ते सदन के चलने की उम्मीद जगी तो विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया. इधर, लोकसभा में अडानी के मुकाबले जॉर्ज सोरोस मुद्दा हावी होने लगा.

सत्र के आखिरी हफ्ते में संसद के भीतर संविधान की गूंज सुनाई देने लगी. अमित शाह के एक बयान को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर बवाल काटा.

सदन में फंसे ये 14 विधेयक

1. मर्चेंट शिपिंग बिल लोकसभा पेश किया गया है. इस बिल का मकसद भारत में समुद्री नियमों को आधुनिक बनाना है. बिल अभी लोकसभा में पेंडिंग है. इस बिल को 10 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था.

2. कॉस्टल शिपिंग बिल 2024 भी लोकसभा में पेश किया गया है. इस बिल को 2 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था. बिल का उद्देश्य भारतीय तटीय जल के भीतर व्यापार में लगे जहाजों को विनियमित करना है.

3. तटीय नौवहन विधेयक 2024 को भी संसद के इसी सत्र में पारित होना था, लेकिन यह भी अटका हुआ है. इस विधेयक के लागू होने से देश में बंदरगाह शुल्क पारदर्शी होंगे और दंड में सुधार होगा.

4. पंजाब कोर्ट संशोधन विधेयक 2024 को भी इस सत्र में पारित कराने का प्लान था, लेकिन यह बिल भी हंगामे की वजह से अटक गया है.

5. सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2024 भी पास कराने के मूड में थी, लेकिन बिल पेश भी नहीं हो पाया. इस बिल के आने से ग्रामीण विकास और सहकारिता से जुड़ी पढ़ाई के लिए देश को एक बड़ी यूनिवर्सिटी मिलती.

6. रेलवे संशोधन विधेयक 2024 को सरकार ने लोकसभा से पारित करा लिया है, लेकिन यह बिल राज्यसभा में अटक गया. इस बिल के पास होने से रेलवे के जोन को अधिक अधिकार मिलेंगे. साथ ही यात्री किराया और माल ढुलाई में निजी भागीदारी को लेकर फैसला लिया जा सकेगा.

7. बिल्स ऑफ लैडिंग बिल, 2024 और समुद्री मार्ग से माल परिवहन विधेयक, 2024 भी संसद में अटक गया है. दोनों ही बिल ट्रांसपोर्ट से जुड़ा है.

8. वक्फ से जुड़े 2 विधेयक इस सत्र में पारित होना था, लेकिन हंगामे को देखते हुए सरकार ने इसे सदन में पेश नहीं किया. वक्फ से जुड़े दोनों विधेयक अभी जेपीसी कमेटी के पास है. इस कमेटी को बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल लीड कर रहे हैं.

9. आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा से तो पास हो गया, लेकिन राज्यसभा में यह पेश भी नहीं हो पाया. इस विधेयक के लागू होने की स्थिति में देश भर में राष्ट्रीय और राज्य स्तरों पर एक व्यापक आपदा डेटाबेस तैयार किया जा सकता है.

10. गोवा विधानसभा में एसटी समुदाय को आरक्षण देने संबंधी विधेयक भी पास नहीं हो पाया है. इस बिल के पास होने के बाद गोवा विधानसभा में जनसंख्या के आधार पर एसटी समुदाय के लिए विधानसभा की सीट आरक्षित की जाएगी.

11. बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक-2024 लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया, लेकिन राज्यसभा में हंगामे की वजह से यह पेश नहीं हो पाया. विधेयक के लागू होने से अकाउंट होल्डर 4 नॉमिनि को जोड़ सकेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     ट्रैक्टर की टक्कर से पिकअप सवार 7 श्रद्धालु घायल, गंभीर हालत में चार सतना रेफर     |     अनोखी बारात…बकरे पर बैठकर निकला 12 साल का दूल्हा, लोगों ने जमकर किया डांस     |     बाबा बागेश्वर से मिले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तस्वीर पोस्ट, जानिए क्या लिखा     |     जिसे समझ रहे थे पत्थर, वो बेशकीमती हीरा निकला… देखते ही देखते लखपति बन गया युवक     |     किसान का बेटा विदेश जाकर मिक्स मार्शल आर्ट में दिखाएगा हुनर, World Championships के लिए लगातार 5वीं बार चयन     |     सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो की मौत, दो की हालत गंभीर     |     पीथमपुर में नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा…विरोध के बाद मोहन सरकार का फैसला     |     उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल, बोली- यहां आकर धन्य हो गई     |     दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे प्रवेश वर्मा     |     वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा… ट्वीड जैकेट और मफलर पहन CM पुष्कर सिंह धामी ने की अपील     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें