कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत की जांच करेगी SIT, अजय राय से हो सकती है पूछताछ

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत की जांच SIT करेगी. मौके से मिले सामान को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. एसीपी ने मौके पर मौजूद रहे लोगों के बयान दर्ज कराए. इंस्पेक्टर और दो दरोगा व दो सिपाहियों की टीम बनाई गई है. पुलिस आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से भी मामले में पूछताछ कर सकती है. कांग्रेस यूथ विंग के पूर्व सचिव प्रभात पांडे की बुधवार को मौत हो गई थी.

दरअसल, बुधवार को कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का प्लान बनाया था लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद इसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इस दौरान प्रभात पांडे की मौत हो गई. प्रभात गोरखपुर के रहने वाले थे और पढ़ाई करने के लिए लखनऊ में अपने चाचा के साथ रह रहे थे. गुरुवार को प्रभात का अंतिम संस्कार किया गया था.

प्रभात की मौत कैसे हुई, इसका सही पता तो अभी तक नहीं चल पाया है लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि पुलिस की बर्बरता के कारण प्रभात की मौत हुई. जानकारी के मुताबिक, प्रभात करीब दो घंटे तक कांग्रेस के दफ्तर में बेहोश पड़े रहे. जाम और बैरिकेडिंग के चलते प्रभात को अस्पताल ले जाने में 35 मिनट लग गए. यही देरी भारी पड़ गई.

अजय राय से आज हो सकती है पूछताछ

लखनऊ की डिप्टी पुलिस कमिश्नर रवीना त्यागी ने बताया कि प्रभात पांडे को कांग्रेस दफ्तर से बेहोशी की हालत में हजरतगंज के नगर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों के मुताबिक, पांडे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. यूपी पुलिस ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी किया है. आज इस मामले में अजय राय से पूछताछ हो सकती है.

प्रभात के पिता से राहुल गांधी ने की बात

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने मृतक प्रभात पांडे के पिता दीपक पांडे से फोन पर बात की. इस दौरान राहुल ने उन्हें सांत्वना दी और भरोसा जताया कि पार्टी उनके साथ है तथा उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बातचीत के दौरान प्रभात के पिता भावुक हो गए. राहुल ने प्रभात के पिता से कहा कि आपको किसी चीज की जरूरत हो तो हमें बताना. हम सब आपके साथ हैं, आप घबराइए मत, हम सब हैं. इस दौरान प्रभात के पिता दीपक ने कहा, हमारा तो घर का चिराग ही खत्म हो गया. हमारी कमाई का साधन, बुढ़ापे का सहारा सब खत्म हो गया. मेरे पास अब क्या ही बचा है? खबर है कि खरगे या फिर प्रियंका गांधी प्रभात के पिता से मिलने गोरखपुर जा सकती हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     लोकायुक्त पुलिस को नहीं मिल रहा सौरभ शर्मा का साथी चेतन गौर, फोन भी बंद     |     पीथमपुर के मुद्दे पर एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका, इधर सरकार मांगेगी कचरा जलाने के लिए समय     |     कार ने 6 लोगों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत, नशे की हालत में ड्राइव कर रहा था डॉक्टर     |     भोपाल में भीषण सड़क हादसा, बोरवेल मशीन से लोडिंग ऑटो की भिड़ंत, 2 की मौत     |     दमोह में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े     |     शिवपुरी में मोटर पंप चलाते समय युवक को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत     |     पीथमपुर में रामकी फैक्ट्री पर पथराव, वाहन के फोड़ दिए गए कांच, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा     |     भोपाल में पति ने पत्नी के ज्यादा बोलने की आदत को लेकर तलाक की अर्जी दी, मामला चर्चा में     |     ट्रैक्टर की टक्कर से पिकअप सवार 7 श्रद्धालु घायल, गंभीर हालत में चार सतना रेफर     |     अनोखी बारात…बकरे पर बैठकर निकला 12 साल का दूल्हा, लोगों ने जमकर किया डांस     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें