नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बदमाश
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने चोरी की झूठी कहानी गढ़ी लेकिन उसका ये नाटक ज्यादा देर तक नहीं चल सका. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो शिकायकर्ता पर ही संदेह हुआ. जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने मामले का खुलासा कर दिया. जानकारी के मुताबिक हंसिनी ज्वैलर्स के कर्मचारी ने करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी करने की कोशिश की थी. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन पुलिस ने करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में साजिश का पर्दाफाश कर दिया. थाना हसनगंज पुलिस ने ना केवल आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है बल्कि उसके पास से 1.5 करोड़ रुपए के बिस्किट भी बरामद किए हैं. लूट की कहानी पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की तेज कार्रवाई और दो घंटे के भीतर खुलासा करने से व्यापारियों में पुलिस के प्रति एक बार फिर सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.
घटनाक्रम 19 दिसंबर की है, जिसके अनुसार हंसिनी ज्वैलर्स महानगर के कर्मचारी अमन सोढ़ी ने चौक स्थित आनंदी बुलियन ज्वैलर्स से 5 सोने के बिस्किट (प्रत्येक का वजन 1 किलो, कुल कीमत ₹3.94 करोड़) खरीदे. इसके कुछ देर बाद अमन सोढ़ी ने पुलिस को बताया कि अली क्लाथ हाउस के पास नदवा बंधा रोड पर अज्ञात बाइक सवारों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड मारकर दो बिस्किट छीन लिए हैं.
नानी के कमरे में छिपाए बिस्किट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त सेंट्रल रवीना त्यागी के कार्रवाई के निर्देश पर थाना हसनगंज की टीम ने वादी गौरव अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को अमन सोढ़ी की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. अमन सोधी ने खुद अपनी लालच के कारण दो सोने के बिस्किट चोरी कर नानी के किराए के कमरे में छुपाने की बात स्वीकार की.
लूट की झूठी कहानी गढ़ी
पुलिस ने अमन की निशानदेही पर कमरे से चोरी किए गए दो सोने के बिस्किट बरामद कर लिए, जिनकी बाजार में कुल कीमत लगभग ₹1.5 करोड़ है. जांच में यह बात सामने आई कि अमन ने लूट की झूठी कहानी गढ़कर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी. सेंट्रल जोन के थाना हसनगंज पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ उनकी तत्परता और कड़ी निगरानी का प्रमाण है.
पुलिस उपायुक्त मध्य के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त महानगर के पर्यवेक्षण में टीम ने मामले को सुलझाने में गजब की कुशलता और प्रोफेशनलिज्म का प्रदर्शन किया. इस घटना के खुलासे ने न केवल व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया है, बल्कि पुलिस की कार्य शैली को भी सराहा जा रहा है. आरोपी अमन सोधी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.