लाखो नगद व लिफाफे भी लेगया चोर*
यह भी पढ़ें
इंदौर। कोरोना महामारी के बाद से लंबे समय से रुके हुए मांगलिक कार्य जैसे ही सारी पाबंदियां हटने के बाद से अपनी पूर्ण क्षमता से होने लगे है वैसे ही चोर भी अपनी पूरी क्षमता से चोरी करने में।जुट चुके है। ताजा मामला बाईपास स्थित एक होटल में जेवर नगदी और लिफाफे से भरा बैग चोरी हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी प्रतीक पिता मनोहर लीलानी निवासी साईं बाग कॉलोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बाईपास कनाडिया स्थित होटल प्राईड के बैंक्विट हॉल में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेग चुरा लिया जिसमें दो लाख से अधिक के जेवरात नकदी और मेहमानों द्वारा दिए गए लिफाफे रखे थे । बैग चोरी होने की घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई सूचना मिलते ही कनाडिया पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल करके दर्ज किया। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी और शादी में हुई वीडियो शूटिंग के फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जा सके। फिलहाल करा लिया पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी विष्णु पिता सूर्य नारायण त्रिपाठी निवासी गोराकुंड के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर 58 हजार की नगदी सहित दो लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। पुलिस के मुताबिक फरियादी विष्णु त्रिपाठी परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में भाग लेने बाहर गए हुए थे। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। वही चोरी किए करने घटना विजयनगर में हुई। फरियादी अंजलि प्रति कैलाश चंद्र चौहान के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।