आंध्र प्रदेश में एक महिला को पार्सल मिला है जिसमें कोई सामान नहीं मिला बल्कि एक लाश निकली है. जी हां, पार्सल में एक डेडबॉडी. इतना ही नहीं उस डेडबॉडी के साथ एक लेटर भी मिला है जिसमें लिखा है कि अगर महिला ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये नहीं दिए तो अंजाम ऐसा ही होगा. इस बात से घबरा कर महिला ने पूरी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर लाश को बरामद कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
राज्य के वेस्ट गोदावरी जिले के येंदागंडी गांव में रहने वाली महिला नागा तुलसी को ये पार्सल अपने एक निर्माणाधीन मकान में मिला है. जो ऑटो ड्राइवर पार्सल लेकर आया था उसने बताया कि बॉक्स के अंदर लाइट और पंखे हैं. जब उसने पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद उसने पुलिस को बुलाया और पूरी जानकारी दी. महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसके पति करीब 10 पहले लापता हो गए थे.
लाश के साथ जो नोट मिला है उसमें उन्हीं का जिक्र किया गया है. नोट में लिखा है कि महिला के पति ने 2008 में 3 लाख रुपये उधार लिया था. जो बढ़ते-बढ़ते 1.35 करोड़ रुपये हो गया है. अगर वह अपने परिवार के साथ कुछ बुरा नहीं होने देना चाहती है तो उसे ये पैसे देने होंगे. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस शख्स की लाश मिली है वह करीब 45 साल का है. शख्स की मौत करीब 4-5 दिन पहले हुई थी. पुलिस फिलहाल उस शख्स की शिनाख्त में जुट गई है. पुलिस ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि शख्स की मौत नेचुरल है या हत्या की गई है.
अकेली रहने लगी थी महिला
पुलिस ने बताया कि महिला के पति के लापता होने के बाद वह अपने परिवार के साथ रहने लगी थी. कुछ दिनों पहले क्षत्रिय सेवा समिति नाम के एक संगठन से जुड़े एक शख्स ने महिला की मदद करने की बात कही. महिला राजी हो गई जिसके बाद सितंबर महीने में महिला को उसी शख्स ने संस्था के द्वारा पंखे और लाइट भेजने को कहा था. जब महिला को पार्सल मिला तो रिक्शे वाले ने भी यही कहा था कि बॉक्स में लाइट और पंखे हैं. पुलिस फिलहाल क्षेत्र में 4-5 दिन पहले लापता हुए लोगों की तलाश में जुट गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.