उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बड़ी संख्या में पर्यटक क्रिसमस और नए साल पर हिल स्टेशनों पर जाकर बर्फबारी का मजा लेने के इंतजार में बैठे हैं. लेकिन इस बार बदलते मौसम से उन्हें मायूसी हो सकती है. मौसम विभाग ने क्रिसमस तक बर्फबारी की संभावना से इनकार किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड में 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. नए साल से पहले बर्फ गिरने की आशंका जताई जा रही है.
उत्तरखंड मेंदिन में चटक धूप तो रात में लोग ठिठुरन भरी ठंड का सामना कर रहे हैं. दिसंबर की शुरुआत में राज्य के उंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी और शीतलहर से सर्दी में इजाफा तो हुआ है, लेकिन मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि, मैदानी इलाकों के मुकाबले पहाड़ी जिलों में सर्दी का असर ज्यादा देखा जा रहा है. पर्यटक और स्थानीय लोग बर्फबारी के इंतजार में हैं. क्रिसमस और नए साल पर मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश को लेकर अहम जानकरी दी है.
इस दिन होगी बर्फबारी!
मौसम विभाग ने नैनीताल, मसूरी समेत अन्य हिल स्टेशनों पर क्रिसमस पर बर्फबारी को लेकर उम्मीद नहीं जताई है. लेकिन नया साल का जश्न जरुर पर्यटकों के लिए यादगार बन सकता है. IMD के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ राज्य के मौसम को प्रभावित कर सकता है, जिससे संभावित रूप से ऊंचे इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है किक्रिसमस और नए साल के बीच राज्य को प्रभावित करने वाले एक महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ की प्रबल संभावना है, जिससे हिल स्टेशनों में बर्फबारी हो सकती है.
नैनीताल-मसूरी में कैसा रहेगा मौसम?
वेदर चैनल के मुताबिक, क्रिसमस के दिन नैनीताल में दोपहर के समय आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम शून्य डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. मसूरी में क्रिसमस के दिन मौसम साफ रहेगा और चटक धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 31 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
औली, रानीखेत, कानाताल और देहरादून का मौसम
औली में क्रिसमस के दिन अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री रहने की संभावना है. रानीखेत में क्रिसमस के दिन अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम -1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री रह सकता है. कानाताल में 25 दिसंबर को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. देहरादून में तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है, क्योंकि वर्तमान में अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मुक्तेश्वर में, अधिकतम तापमान वर्तमान में 14 डिग्री सेल्सियस है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.