जीतू पटवारी बोले- ईडी की छापेमारी भाजपा की पॉलिसी, पहले नेताओं पर रेड डलवाते हैं फिर धमकाकर भाजपा में लाते हैं मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 18, 2024 इंदौर : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा में ईडी के दम पर दलबदल का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी की छापेमारी करवाकर नेताओं पर दबाव बनाती है और फिर बॉन्ड के जरिए उन नेताओं से पैसे लेकर भाजपा में शामिल करवाती है। यह भी पढ़ें 20 दिनों से धमका रहा था फर्जी पुलिस अधिकारी, परेशान किसान ने… Jan 17, 2025 मध्य प्रदेश में 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए… Jan 17, 2025 रतलाम में जारी है सर्दी का सितम… शनिवार को भी नर्सरी से… Jan 17, 2025 पटवारी के अनुसार, ऐसे मामलों की संख्या केवल एक या दो नहीं, बल्कि सैकड़ों हैं। इंदौर में ईडी की कार्रवाई को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि छापे की प्रक्रिया लगातार जारी है, और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उनका कहना था कि इस मामले में कोई भी जल्दबाजी में बयान देना सही नहीं होगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.