मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने चोरी का एक ऐसा बड़ा खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि पूरी 162 चोरी की बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने उज्जैन के साथ देवास, रतलाम, जावरा, राजस्थान, उन्हेल और बाकी क्षेत्रों में चोरों के डेरों पर वाहन चेकिंग के दौरान ये बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 162 चोरी की गाड़ियों के साथ-साथ 18 वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस लाइन पर मैदान के बीचों बीच 162 बाइक जमाई गईं और उनसे 162 उज्जैन लिखा गया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन पुलिस पिछले एक महीने से बड़े वाहन चोर गिरोह को पकड़ने की तलाश में थी. यही वजह थी कि लगातार उज्जैन जिले के सभी थानों पर अलग-अलग समय पर वाहन चेकिंग की जा रही थी.
चोरों के डेरों पर दबिश दी गई
इस वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को वाहन चोरों के जितने भी इनपुट मिले. उस पर साइबर टीम लगातार चोरों की कड़ी से कड़ी जोड़कर उनके गिरोह तक पहुंचाना चाहती थी. यही वजह थी कि पुलिस ने देवास के सामगी, टोंककला, पांदा, रतलाम के ग्राम पंथ, पिपलोदा, जावरा के ग्राम उकेरिया, टांडा, राजाखेड़ी उन्हेल के ग्राम नागेश्वर, झालावाड़ राजस्थान के बामन देवरिया स्थित डेरों पर दबिश दी गई.
यहां से चोरी होती थी गाड़ियां
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सबसे पहले हमने ऐसे स्पॉट तय किए, जहां से सबसे ज्यादा गाड़ियां चोरी होती थीं. इससे हमें पता चला कि वाहन चोर आरडी गार्डी, जिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से सबसे ज्यादा गाड़ियां चुराते थे. इसलिए हमने सबसे पहले यही से वाहन चोरों पर नजर रखना शुरू की, जिससे हमें न सिर्फ वाहन चोरों के गिरोह का पता चला. बल्कि यह वाहन चोर हमारी गिरफ्त में भी आ गए.
गाड़ियों की हालत कर दी खराब
162 वाहनों में कई वाहन ऐसे हैं, जो की लगभग साल 2012 और 2016 के हैं. कुछ वाहनों की हालत ऐसी है कि इनके इंजन और चेचिस के नंबर ही गायब कर दिए गए हैं. एसपी ने बताया कि सभी वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है. सभी वाहन मालिकों को उनके वाहन दिए जाएंगे अगर किसी ने इंश्योरेंस कंपनी से इन वाहनों के पैसे ले लिए हैं, तो फिर इंश्योरेंस कंपनी इसका निराकरण खुद करेंगी.
कभी नहीं हुई इतनी बड़ी कार्रवाई
वाहन चोरों का पता लगाकर 162 वाहन जब्त करने जैसी इतनी बड़ी कार्रवाई उज्जैन में इसके पहले नहीं हुई है. इतनी बड़ी कार्रवाई से आम जनता काफी खुश है. क्योंकि इससे लोगों को अपनी चोरी हुई गाड़ियां वापस मिल जाएंगी. साथ ही पुलिस विभाग के उन लोगों को भी इनाम दिए जाएंगे, जिन्होंने इस पूरे मामले को सुलझाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.