घायल वृद्ध के मरने से युवक पर दर्ज हुआ हत्या का प्रकरण मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इंदौर। कभी कभी इंसान का कुछ पल का गुस्सा भी जिंदगी भर का दर्द देकर चला जाता है ऐसे ही एक मामले में ग्रामीण थानाक्षेत्र देपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम गेहूंखेड़ी में एक बुजुर्ग पर युवक ने डंडे से हमला कर दिया था जिससे वृद्ध को सर में गंभीर चोट लग है थी उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी,… Sep 1, 2025 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का… Sep 1, 2025 प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बुर्की पिता कुंवार पटेल खाती 60 साल निवासी देपालपुर है। बेटा माखन ने 12 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खेत पर आरोपी प्रमोद पिता मनोहर पटेल ने किसी बात को लेकर उन्हें गालियां दी पिता ने गाली देने से मना किया तो प्रमोद ने उनके सिर पर डंडा मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पूर्व में युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 का केस दर्ज किया था जो अब धारा 302 में परिवर्तित हो गया। Share