मुजफ्फरपुर में बदमाशों का तांडव, पिकअप से लूट ली मछलियां, ड्राइवर को चलती कार से फेंका

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंगैला गांव के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर मछली लदी पिकअप वाहन लूट लिया. ड्राइवर बच्चे लाल महतो ने पुलिस को बताया कि वह पटना मंडी से 45 पेटी मछली लेकर मोतीपुर बस स्टैंड पर व्यापारी की दुकान पर जा रहा था. रास्ते में कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर वाहन रोक लिया. पांच बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उसे घेर लिया.

बदमाशों ने चालक की गर्दन पर चाकू रखकर उसे बंधक बना लिया और पिकअप वाहन से 9,000 रुपये नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिए. इसके बाद चालक को कार में बैठाकर अपने साथ ले गए. उन्होंने पिकअप में लगे जीपीएस का पता लगाने की कोशिश की और जब चालक ने जानकारी नहीं दी, तो उसकी पिटाई शुरू कर दी.

चलती कार से फेंका

घटनास्थल से 10 किलोमीटर कुशाही गांव के पास बदमाशों ने चालक के हाथ-पैर बांधकर उसे चलती कार से बगीचे में फेंक दिया. घायल चालक के कराहने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बंधन मुक्त कराया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक से घटना की जानकारी ली.

वाहन में थी साढ़े तीन लाख की मछली

पीड़ित चालक महवल निवासी बच्चे लाल महतो ने पुलिस को बताया कि उसने पटना के मछली मंडी से 45 पेटी मछली पिकअप पर लोड की थी. मोतीपुर बस स्टैंड स्थित मछली मंडी के एक व्यवसायी के दुकान पर आ रहा था. चालक के अनुसार मछली की कीमत साढ़े तीन लाख थी.

पुलिस का बयान

डीएसपी पश्चिमी अभिषेक पांडेय ने बताया कि सिंगैला पुल के पास हुई इस लूट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. टेक्निकल और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. चालक के बयान के मुताबिक, दो बदमाश पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए. घटना के दौरान बदमाशों ने चालक को बुरी तरह पीटा और फिर सुनसान इलाके में फेंक कर भाग निकले.

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं. पुलिस ने कहा है कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के तीन ट्रैक्टर पकड़े     |     800 करोड़ की लागत से बने MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर ब्रिज में आई दरारें, PWD मंत्री ने दिए जांच के आदेश     |     मध्यप्रदेश सरकार श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में करेगी विकसित : CM मोहन यादव     |     ग्वालियर में बाइक में देरी से पेट्रोल डालने पर हुआ विवाद, बदमाशों ने की फायरिंग युवक घायल     |     लाड़ली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार महिलाओं का नाम कटने पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, कह दी यह बड़ी बात     |     इंदौर पार्षद जीतू यादव-कमलेश कालरा विवाद मामला: हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार     |     पुष्पा की तर्ज पर MP से गुजरात कर रहे थे शराब की तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार     |     टीकमगढ़ में श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत     |     ग्वालियर: चरवाहों की बकरी उठाने आए थे चोर, पीछे पड़ी पुलिस तो कार छोड़ा… बकरी लेकर हो गए फरार     |     मजदूरी के मांगे पैसे तो मिली धमकी, वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप, 4 दिन से भूखे-प्यासे बैठे मजदूर     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें