राजस्थान की राजधानी जयपुर रविवार शाम को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक कोचिंग सेंटर की क्लास में गैस लीक हो गई. क्लास रूम के अंदर एक-एक करके 10 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई जिसमें 7 छात्राएं शामिल थीं. क्लास में बच्चों की तबीयत बिगड़ी और जब बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे तो तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया गया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस पूरे मामले में 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस बात का पता नहीं लगा पाया है कि आखिर क्लास रूम में जो गैस फैली थी वह कहां से आई थी.
जयपुर के गोपालपुर इलाके में स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर की क्लास रूम में फैली जहरीली गैस की पहेली अब और ज्यादा उलझती जा रही है? इस मामले की जांच कर रही अलग-अलग टीमों के द्वारा घटना के कारणों पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कल शाम को जब घटना हुई तो उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अलग अलग बयान दिए. सोडाला एसीपी योगेश चौधरी ने मीडिया को बताया कि सीवर लाइन की जहरीली गैस से स्टूडेंट बेहोश हुये.
एसीपी जब इस बात पर जोर दे रहे थे उसी वक्त महेश नगर थानाधिकारी कविता शर्मा ने एसीपी योगेश चौधरी के कान में कहा कि पास में स्थित किचन में छोंका लगने से स्टूडेंट बेहोश हुए. उसके तुरंत बाद जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया और टीम तुरंत कोचिंग सेंटर पहुंची. टीम ने क्लासरूम की जांच तो की लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई.
सोमवार को नगर निगम द्वारा इस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया और उसके जब दोबारा जांच के लिए कोचिंग सेंटर पहुंचे तो मानसरोवर जोन के नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर लक्ष्मीकांत कटारा ने अजीब बयान दे दिया. लक्ष्मीकांत कटारा ने कहा कि संभावना यह जताई जा रही है की क्लास रूम में किसी ने स्प्रे किया था. इस वजह से स्टूडेंट्स बेहोश हो गए. वहीं अब जहरीली गैस की थ्योरी अलग-अलग बयानों के आधार पर पूरी तरह उलझ चुकी है.
जांच रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
कोचिंग सेंटर की क्लासरूम से एफएसएल टीम ने नमूने लिए हैं और क्लासरूम का सीसीटीवी फुटेज भी लिया है. अब माना जा रहा है कि एफएसएल की जांच रिपोर्ट के बाद ही अब इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं कोचिंग सेंटर के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन जब छात्र नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.