इंदौर। चंदननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली किशोरी युवती के साथ एक बदमाश युवक ने हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म किया और कि बार दुष्कर्म करता रहा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है
यह भी पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दन नगर थानांतर्गत जय श्री नगर में रहने वाली 16 वर्षीय सिमरन ( परिवर्तित नाम ) अपने परिजन के साथ थाने पर पहुंची और अपनी दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बंगाली कॉलोनी निवासी श्याम नामक युवक उसे आए दिन परेशान करता था एवं किसी से उसने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और फिर मुझसे दोस्ती की और मुझे बहला फुसलाकर अपने किराए वाले कमरे बंगाली चौराहे ले गया जहां डरा धमका कर दुष्कर्म किया फिर धमकी दी कि अगर घटना की जानकारी पुलिस या परिजन को दी तो तुझे और परिवार को जान से मार डालूंगा इस तरह आरोपी श्याम लोधी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी इस पर फिर उसे परिजन थाने लेकर पहुंचे। चंदननगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्जी कर लिया है। इसी प्रकार कौशल्या पुरी कॉलोनी में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर आरोपी प्रकाश पिता हुकम चंद शर्मा के खिलाफ धारा 354 का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि युवती किराने का सामान लेने जा रही थी तभी रास्ते में आरोपी ने रोका और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।