ग्वालियर के भितरवार में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, युवक की मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 15, 2024 ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आने वाले हरसी रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, आपको बता दें कि गिरिराज जी जा रहे युवकों की कार अचानक अनियंत्रित हुई और नहर में पलट गई है। इस घटना में मौके पर ही दौलत सिंह बघेल नाम के युवक की मौत हो गई यह घटना रविवार सुबह 4 बजे की है। यह भी पढ़ें पीथमपुर में नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा…विरोध के बाद… Jan 4, 2025 उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन,… Jan 4, 2025 शहडोल में रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने ग्रामीण को कुचला, हुई… Jan 3, 2025 जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच गया था और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया। तत्काल मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई, आपको बता दें कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.